ITI Online Class for Employability Skill All Trade- Topic Entrepreneurship उधमिता , उधमी किसे कहते है

Employability Skill Class

फ्रेंड्स आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है COVID 19 की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद है और स्टूडेंट्स को आज के समय में अपने क्लास की फ़िक्र हो गयी है , किस तरह सिलेबस पूरा हो पायेगा, कैसे परीक्षा में पास होंगे , कैसे बिना क्लास जाये घर पर ही पढाई कर पाए | तो फ्रेंड्स आपको घबराने की जरुरत नहीं है हम आई टी आई के सभी ट्रेड पर अनिवार्य विषय एम्प्लोयाबिलिटी स्किल के पूरा सिलेबस को इस वेबसाइट पर पोस्ट करके पूरा करने की कोशिस करेंगे |

आज हम आप सभी के लिए उधमिता टॉपिक लेकर आये है इसमें हम क्लियर करेंगे की उधमिता किसे कहा जाता है उधमी कोन होते है इसके फायदे, नुकसान सभी जानकारी को इस टॉपिक की मदत से पढेंगे | यहाँ हम पुरे सिलेबस के साथ ही ऑनलाइन MOCK टेस्ट कैसे दिलाते है और किस तरह प्रश्न पत्र होता है सभी का जवाब इस वेबसाइट पर पोस्ट डालकर पूरा करेंगे |

स्टूडेंट्स आप लोगो को पता है आज के समय में आप जहा भी जाते है बड़े बड़े उद्योगपति के बारे में न्यूज़ सुनते रहते है और आप भी सोचने लग जाते है की किस तरह आप भी उनके जैसे व्यपारिक जीवन में सफल हो पाए | इसके लिए आपको सबसे पहले उधमिता के बारे में जानना होगा क्या होता है कैसे सफल उधमी बना जा सकता है | उधमिता,उधमी का महत्व क्या है हमारे देश में , बहोत से प्रश्न है कोशिस करेंगे इस टॉपिक में आपको समज आ जाये की उधमी कैसे काम करते है |

👉ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के कोर्स करे फ्री सर्टिफिकेट के साथ |

Online Study of Employability skill Subject – सभी ट्रेड के लिए अनिवार्य विषय 

दरसल फ्रेंड्स आप सभी जानते है एक नौकरी करने पर सिर्फ और सिर्फ आपका जीवन चल सकता है लेकिन आपके सपने पुरे होने में समय लगता है या हो ही नहीं पाता,  लेकिन आपने आपके आस पास के एरिया में देखे होंगे की किस तरह एक Business Man कुछ ही सालो में अपने सारे सपने पुरे कर रहे होते है उनके पास सभी प्रकार के उपयोगी सामान , स्टैण्डर्ड जीवन शैली , उच्च शिक्षा वर्ग, सभ कुछ मिल जाता है | वे अपने जीवन में सभी जगो घूम फिर आते है और आपको उनको देख कर लगता है कास हम भी उनके जैसे बन पाते , लेकिन दोस्तों ये कास शब्द कास ही रह जाता है , इसे कास से हकीकत में बदलने के लिए आपको आपके अन्दर की बिज़नस पेर्सोनालिल्टी को जगाना होगा एक व्यपारी बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत, निर्णय लेने की छमता , सही व्यपार का चयन , सही स्थान का चयन , प्रॉपर बिज़नस प्लानिंग , फंड्स के साथ साथ आपका पूरा Dedication देना होता है |

आज के इस लेख में हम एक सफल उधमी/व्यपारी कैसे बनोगे और किस तरीके को अपनाना होगा क्या क्या कारण होते है सफल होने के और किस कारण की वजह से आप उधमी में असफल हो जाते है इन सभी के बारे में आज हम Discuss करेंगे|

आज हमें सिखने को मिलेगा :-

  • Meaning of  Entrepreneur
  • Characteristics of Entrepreneur
  • How an Entrepreneur can be Successful

Hindi Meaning of an Entrepreneurship 

साथियों Entrepreneurship एक ऐसा टॉपिक है जो आज के समय में बहुत ही ज्यदा प्रचलित है इसका क्या कारण है | इससे पहले आपको जानना होगा की Entrepreneurship का मीनिंग क्या है तो दोस्तों इसे हिंदी में व्यवसाय Business कहा जाता है | व्यवसाय ऐसे सभी क्रियावो को कहा जाता है जिसमे किसी वास्तु के बदले कोई और वास्तु या पैसे देने पड़े , इसका साधारण सा मतलब है की कोई वास्तु आपको पसंद है और आप उसका उपभोग करना चाहते है means उपयोग करना चाहते है और उसे प्राप्त करने के लिए आपको उसके बदले पैसे देने होते है | यही वास्तु के आदान प्रदान को व्यवसाय या उधमिता कहा जाता है |

पहले के समय में किसी वास्तु की आवश्यकता होने पर हम एक ऐसे स्थान पर जाते है जहाँ अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग वास्तु अपने पास रखते थे और जिनको जो वास्तु की जरुरत होती थी वो इस स्थान पर जाकर अपने सामान को बदलते थे इसी को मार्किट या व्यपार कहा गया | ठीक आज के समय में कोई वास्तु पसंद आने पर हम उसे उस वास्तु के बदले पैसे देते है |

इसके साथ ही आपको समझना होगा की सिर्फ कोई वास्तु को खरीदने का मतलब ही उधमिता है ऐसा नहीं है , कोई भी सेवा जिसके बदले कोई शुल्क लिया जाए वो सभी कार्य को व्यवसाय कहा जाता है जैसे आपको पता है रेल, एरोप्लेन के बारे में आप उसपर सफ़र कर सकते है और सफ़र करने के बदले पैसे देते है,  लेकिन आप पैसे देते है इसका मतलब यह नहीं होता की आप उस रेल या एरोप्लेन को खरीद लिए , हाँ एक बात यह जरुर है आपकी यात्रा पूरी होने तक के लिए आप उस रेल के कुछ समय के लिए मालिक बन जाते है | यहाँ आपको यह समझना होगा की अपने रेल पर यात्रा किये और उस यात्रा के बदले कुछ रूपए दिए ठीक इसी को सेवा रूपी मतलब व्यवसाय कहा गया है|

आपने बैंक गए है और बैंक पर कोई वास्तु नहीं ख़रीदे फिर भी बैंक वाले पैसे कमा रहे है , ये भी services है जिसके बदले आपसे पैसे लिया जाता है | कोई भी बैंकिंग सम्बंधित कार्य जैसे पैसे का स्थानान्तरण, डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , मोबाइल बैंकिंग , पैसे जमा करना , पैसे निकालना इत्यादी कार्य बैंक पर होते है और इन सभी कार्य को पूरा करने के लिए बैंक आपसे Charge लेती है | यही सब सेवा सम्बंधित व्यवसाय है | I hope आप सभी को समझ आ रहा होगा |

Hindi Meaning of Entrepreneur 

Entrepreneur का हिंदी मीनिंग उधमी या व्यवसायी होता है ऐसे सभी व्यक्ति जो अपना खुद का व्यवसाय स्थापित (Business Establish) करता है एवं व्यवसाय चलाता हो तथा मालिकाना हक़ रखता है  , व्यापर में होने वाली सभी लाभ या हानि को एक उधमी ही उठाता है ऐसे व्यक्ति को उधमी या व्यवसायी की कहा जाता है | 

सरल भाषा में समझा जाये तो ऐसे सभी व्यक्ति को उधमी या व्यवसायी बोला जाये जो किसी न किसी रूप से खुद के कारीगरी या आइडियाज लगा कर कमाई कर सके | आज आप बड़े बड़े Business Man के बारे में जानते है वो सभी कभी आप ही की तरह आम इंसान थे लेकिन वो अपने आईडिया के बदौलत आज एक सफल उधमी बने है|

लेकिन आपको एक बात और सझना होगा की उधमी छोटे छोटे दुकानदारो को नहीं कहा जाए बल्कि अपने दिमाक, स्किल का उपयोग करके कोई नए वास्तु का निर्माण करना या कोई वास्तु को इन्नोवेशन करके नए रूप का निर्माण कर देना , मतलब उधमी बड़े बड़े वस्तुओ को डिजाईन करके Devolop करने से है |

ऑनलाइन Bharat Skill से आई टी आई की पढाई करने के लिए Ministry of Skill Development के द्वारा वेब पोर्टल तैयार किया गया है उसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को भी पढ़े |

How to become successful Entrepreneur Hindi

फ्रेंड्स हर किसी का सपना होता है बड़ा बिजनेसमैन बनने का लेकिन हर कोई बड़ा बिजनेसमैन नहीं बन पाता | कोई न कोई कमी के कारण अपने बिज़नस को आधे में ही छोड़ देते है या चला नहीं पाते और बड़ा नुकसान लेकर बैठ जाते है | सफल उधमी बनने के लिए आपके अन्दर निचे दिए गए निम्नलिखित गुण होने चाहिए |

सफल उधमी बनने के लिए आपके अन्दर एक नया करने की भावना होनी चाहिए , कुछ ऐसे जो मार्किट में न हो या मार्किट में होते हुए प्रोडक्ट को नए रूप पर कन्वर्ट करके और ज्यदा प्रचलन में लाना इसके लिए आपके अन्दर कुछ खास गुण होने चाहिए | आइये जानते है वो खास गुण कौन- कौन से है |

सही व्यपार का चयन  Selection of new Business 

नए व्यपारी के लिए कोई भी बिज़नस चयन करना चुनौती भरा होता है सबसे पहले तो एक उधमी बनने के लिए आपको सही व्यपार का चयन करना होगा , सही व्यपार का चयन करने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करना होगा | मार्किट में किस प्रोडक्ट या सेवा की आवश्यकता है किस वास्तु की मांग है ऐसे कोनसे प्रोडक्ट है जो मार्केट में रहते हुए भी नए प्रोडक्ट के रूप में लांच करने की जरुरत पढ़ रहा है | ये सभी जानकारी को कलेक्ट करना होगा तब जाकर आप के सामने विकल्प होंगे की किस तरह का बिज़नस की मांग ज्यादा है|

निर्णय लेने की छमता Right Decision Taking 

इसी के साथ आपके अन्दर सही निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए | सही समय में सही निर्णय लेने से आपके बिज़नस में होने वाली हानि से बचा जा सकता है या कम हानि का सामना करना पड़ता है|

नेतृत्व की छमता Leadership Quality

एक सफल उधमी वही बन सकता है जिसके अन्दर leadership के गुण होने चाहिए , leadership होने से आप सही समय में सही कार्य को कर पाएंगे | लीडर वो होते है जो भविष्य को पहले से ही देख लिए होते है अपने अनुमान से , आपके अन्दर भी leadership के गुण होने तभी आप सभी स्थानों पर अपना योगदान दे पाएंगे और उधमि में ये गुण आपको सफलता की और लेकर जायेगा | 

कड़ी मेहनत करना Hard Work

आपने सुना होगा मेहनत , परिश्रम ही सफलता की कुंजी है , जी हा फ्रेंड्स किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी होता है | यही कारण है की सफल उधमी बनने के लिए आपको कटिन परिश्रम करना होगा , कभी भी मेहनत रंग लाती है , ये क्यों कहा गया है की कार्य करते रहो फल की चिंता न करे क्योंकि आप जो भी कार्य कर रहे है उसे पूरा होने में समय लगता है और धीरे से होता है कोई शॉर्टकट नहीं होता इसलिए मेहनत करने वाला एक दिन सफल होता है | मेहनत  करने से ही अपने लक्ष्य को प्रप्त कर पाएंगे |

अपने आप को समर्पित करना Dedication 

सफलता का यह भी महत्वपूर्ण बिंदु है कोई भी व्यक्ति तभी सफल हो पायेगा जब किसी कार्य को करने के लिए अपने आप को उस कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य को करे | अपने आप को समर्पित करने से ही कोई कार्य सफल हो पाता है | 

विश्वास , भरोसा 

सबसे पहले तो आपको अपने आप पर पूरा भरोसा रखना होगा की कोई भी कार्य कर रहे है उसे एक समय आएगा की आप पूरा कर लेंगे | आपको अपने ऊपर विश्वास होगा तभी कार्य पूरा हो पायेगा , successful Entrepreneur बनने के लिए विश्वास होना जरुरी होता है | 

फ्रेंड्स आज के लिए इतना ही अगले लेख पर हम आगे की टॉपिक के बारे में पढेंगे , किसी भी प्रकार का समस्या हो तो आप कमेंट करके हमसे जरुर पूछे | इस लेख को अपने मित्र , आई टी आई पढ़ रहे स्टूडेंट्स तक अवश्य शेयर करे , ताकि उन्हें भी एम्प्लोयाबिलिटी स्किल विषय के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिल सके | 

इस वेबसाइट पर हम नए नए जॉब्स के बारे में भी जानकारी पोस्ट करते रहते है और साथ की पोपुलर पोस्ट , रोजक जानकारी , ऑनलाइन स्टडी इत्यादी के बारे में भी पोस्ट लिखते रहते है | इस सभी को अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप हमारे whatsapp ग्रुप पर ज्वाइन हो सकते है | निचे आपको whats-app ज्वाइन लिंक दिया जा रहा है | या हमारे होम पेज के मेनू पर भी लिंक दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *