PM- KISAN SAMMAN Nidhi Yojna हेतु अपने मोबाइल से पंजीयन कैसे करे.. खाते में राशी जमा हुआ या नहीं ऐसे चेक करे

Complete Information about PM Kishan Scheme

डिअर फ्रेंड्स नमस्कार, एक बार फिर हमारे वेबसाइट www.erojgaarnews.com में आप सबका स्वागत है | इस वेबसाइट में हम लेटेस्ट जॉब्स से जुडी जानकारी साझा करते रहते है | साथ ही समय समय पर अन्य उपयोगी जानकारी के बारे में भी बताते रहते है | आज हम ऐसी ही एक उपयोगी योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है जिसका उपयोग कर आप योजना का फ़ायदा ले सकते है | योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और साथ ही लेटेस्ट Vacancy और नए नए जानकारी के लिए प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे|


क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और इसकी सुरवात कब हुई || PM-Kisan Scheme 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जो किसानो को प्रति वर्ष 6000 रूपए देने का प्रावधान है जिसमे हर 4 माह के अंतराल में 2 हजार रूपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी को सीधे डी बी टी के जरिये  खाते में राशी भेजना है| PM Kisan yojna की शुरवात 01/12/2018 को की गई और आज इस योजना के तहत कुल 8.46 Crore लाभार्थी लाभान्वित हो रहे है|  इसके साथ ही कुल 14 Crore लोगो को इसका लाभ पहुचाना है| भारत सरकार द्वारा इस साल के अंत तक लगभग नए  12 लाख किसानो को इस योजना के तहत जोड़ना है |

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयो को खेती के लिए खाद, बीज एवं खेती में लगने वाले सभी प्रकार के सामान को खरीदने के लिए दिया जा रहा है | प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पहले 2 हेक्टेयर के अन्दर खेती की जमीन वाले को ही इसका फ़ायदा मिलता था लेकिन इस योजना को revised कर दिनांक 1-06-2019 को निर्णय लिया गया की  सभी किसान भाइयो को योजना के तहत लाभ देना उचित रहेगा और इसी तरह आज हर एक किसान को इस योजना में जोड़ा जा रहा है |

PM Kisan Scheme के तहत ऐसे सभी किसान भाई जिनका नाम किसान रिकॉर्ड में हो उन सभी को इसका फ़ायदा मिलना है जैसे की एक ही खेत में 2 किसान भाइयो का नाम है तो दोनों को अलग अलग इस योजना के तहत लाभ मिलेगा |

किसान योजना का लाभ इस वर्ष कब से मिलना चालू होगा? 


दोस्तों वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा किया गया की अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में सभी किसान भाइयो को प्रथम क़िस्त की राशी लाभान्वित के खातो में भेज दी जाएगी साथ ही 4.91 करोड़  लोगो के खातो में already इस योजना के तहत 2000 रूपए की राशी भेजी जा चुकी है और जिनके खाते में अभी तक राशि नहीं आया है वो अपना खाता चेक करे या pm kisan portal पर जाकर अपना स्टेटस चेक करे | pm kisan beneficiary status कैसे चेक करना है इस आर्टिकल में निचे दिया गया है और साथ ही लिंक भी दिया गया है आप वाहा से directly भी चेक कर सकते है| 

किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशी आपको मिला या नहीं?

आपको इस योजना के तहत राशी आपके खाते में आया या नहीं इसे चेक करने के लिए आपको अपने बैंक से कांटेक्ट करना होगा या आपको आपके बैंक खाता का पासबुक को एंट्री कराना होगा, साथ ही इस योजना के तहत राशी आपके खाते में जमा हुआ है इसका SMS के जरिये सभी को सूचित किया गया है फिर भी किसी कारण वश SMS नहीं आने पर आपको आपके खाते को चेक करना होगा|

खाते में राशि जमा हुआ या नहीं ऐसे चेक करे 👇

 

pm kisan samman yojna के तहत आपके खाते में राशी आया या नहीं चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल के एंड्राइड एप्लीकेशन के जरिये या कंप्यूटर के सहायता से चेक कर सकते है| चेक करने के लिए आपके मोबाइल के PMKisan App को ओपन करे और Beneficiary Status पर क्लीक करे| अगर आप कंप्यूटर पर देखना चाहते है तो कंप्यूटर के ब्राउज़र पर google टाइप करे फिर pmkisan सर्च करे और उस लिंक पर जाने के बाद Former Corner पर जाकर Beneficiary Status पर क्लीक करे|

इसके बाद आपको तीन आप्शन मिलेगा Aadhar Number, Mobile Number और Account Number तीनो में से जिस भी तरीके से आपको आपका खाते में रकम आया या नहीं चेक करने का विकल्प में से किसी एक को क्लीक करना होगा और फिर Get Data पर क्लीक करे |

जैसे ही Get Data पर क्लीक करते है यहाँ आपका पूरा डिटेल दिख जायेगा | निचे स्क्रीन short दिया है उसे देखे| 1st Installment या 2nd installment के निचे आपके आपके खाते में राशि किस दिन जमा हुआ इसकी जानकारी आपको दिख जाएगी|
 
 
 


How to check beneficiary Detail

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

अगर आप PM Kisan Scheme में अभी तक आवेदन नहीं किया है तो इस आर्टिकल के निचे कम्पलीट स्टेप बाय स्टेप मोबाइल से एंड्राइड एप्लीकेशन के मदत से और कंप्यूटर के जरिये कैसे करना है पूरी जानकारी देंगे | पहले इस योजना में आवेदन के लिए आपके पटवारी या ग्राम सेवक के माध्यम से आवेदन करना होता था जिसमे समय भी लगता था लेकिन अभी के समय केंद्रीय सरकार की मदत से घर बैठे मोबाइल के जरिये भी आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए किन किन दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है👇

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज़ का होना अनिवार्य होता है| आइये जानते है वो कोन से ऐसे जरुरी दस्तावेज़ है :
👉सबसे पहले इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ आपके पास होना चाहिए आपके खेत से सम्बंधित दस्तावेज़ जैसे खेत की पर्ची ( B1), नक्शा, खसरा इत्यादी| 
👉इसके साथ ही सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है आपके पहचान का और जिसके जरिये आपके पूरी जानकारी पता चल सके वो है आपका आधार कार्ड इसके बिना इस योजना का लाभ नहीं ले सकते इस लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है|
👉योजना से आपके खाते में क़िस्त जमा इसके लिए एक बैंक खाता होना भी चाहिए तभी आपको इस योजना के तहत मिलने वाली राशी आपके बैंक खाते में जमा हो पायेगी|
👉 आपके पास इन सब के अलावा एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे हर किश्त की राशि एवं SMS alert के जरिये आपको योजना के बारे में समय समय पर जानकारी भेजते रहते है और किसी भी प्रकार का आपके आवेदन फॉर्म में कमी हो जाये तब आपको SMS के जरिए ही सूचित किया जाता है इसलिए मोबाइल नंबर होना भी जरुरी है|
 


ये सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स है इसके साथ आप चाहे तो आपके पहचान के लिए निवास प्रमाणपत्र, वोटर ID कार्ड, राशनकार्ड इत्यादी डाक्यूमेंट्स को भी जोड़ सकते है|


चलिए दोस्तों इस योजना के लिए जिन किसान भाइयो ने अभी तक पंजीयन नहीं किया है वो इस योजना के लिए पंजीयन कैसे करे उन्हें बताते है इसके लिए दो तरीके से पंजीयन किया जा सकता है| आप सभी के पास स्मार्टफोन है आप चाहे तो अपने एंड्राइड मोबाइल से कर सकते है या आपके पास कंप्यूटर है तो कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर इस योजना का लाभ ले सकते है चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको बताते है👇

App install कैसे करे और इंस्टाल करने के बाद फॉर्म कैसे भरे 

पंजीयन Step 1 :

मोबाइल से पंजीयन करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में pmkisan टाइप करना होगा और आपको सबसे पहले PMKISAN Gol दिखेगा उसे इंस्टाल करना होगा| निचे आपके सहूलियत के लिए स्क्रीन शोर्ट दिया है टिक वैसे ही install करे|
 


How to install PM- Kisan App

पंजीयन Step 2 :

Application को install करने के बाद आपको जरुरी परमीशन को Allow करना होगा तभी आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर पाएंगे| सभ कुछ होने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखेगा|
 

PM Kisan Interface 1
PM Kisan Interface 2 

पंजीयन Step 3 :

यंहा आपको Application के मदद से पंजीयन करने के लिए आपको New Farmer Registration पर क्लीक करना होगा| साथ ही अगर आप कंप्यूटर से करना चाहते है तो आपको आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेर को ओपन करना होगा और आपको google पर pm kisan लिखना होगा कुछ इस प्रकार दिखेगा| पहले लिंक को क्लीक करना होगा | 
 

Google Search PM Kisan

पंजीयन Step 4 :

मोबाइल पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लीक करने के बाद आपको Enter Aadhar Number का बॉक्स दिखेगा उसपे आपको अपना आधार नंबर डालना होगा यदि आपका पहले से रजिस्टर है तो यहाँ आपको पता चल जायेगा| आधार नंबर डालने के बाद  Click Here to Continue पर क्लीक करना होगा| ठीक इसी प्रकार कंप्यूटर के जरिये फॉर्म भर रहे हो तो आपको Formar Corner का option दिखेगा वहां कंप्यूटर कर्सर को लेकर जायेंगे तो आपको New Former Registration दिखेगा उस पर क्लीक करना होगा जैसे ही क्लीक करेंगे एक नया टैब खुल जायेगा जहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और captcha कोड डालकर Click Here to Continue पर क्लीक करना होगा|


Click Here to Continue पर क्लीक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार दिखेगा| आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर Record not found क्लीक to रजिस्टर पर Yes पर क्लिक करे जैसे चित्र में दर्शाया गया है |
 




पंजीयन Step 5 :

Yes पर क्लीक करने के बाद आपको न्यू फॉर्म रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा जिसपर आप मांगी गई समस्त जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा आपके सभी डिटेल जैसे आपका नाम शहर या गाँव, तहसील, जिला,  बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड , खेत का मालिकाना हक का प्रकार जैसे सिंगल या जॉइंट, खेत का खसरा नंबर, एरिया / कितना खेत है सभी का अलग अलग जानकारी भरना है यदि दो तीन खेत है तो सबको Add पर क्लीक कर जानकारी भरना होगा| आधार Authentication का परमीशन देना होगा Consent Given पर क्लीक करके | इसके बाद आपको Self Declaration पर टिक लगाना होगा| अंत में आपको Submit या Save बटन दिखेगा उसे क्लीक करके फॉर्म को सबमिट करे|  
 


PM Kisan online form fill up


Moblie App PM Kisan Form fill up 1 



Moblie App PM Kisan Form fill up 2


Moblie App PM Kisan Form fill up 3


इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार का समस्या हो या आपके खाते में राशी नहीं आया हो या पंजीयन में कोई प्रॉब्लम हो तो आप pmkisan samman nidhi के ऑफिसियल नंबर पर फोन लगा कर जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकते है|
 


PM Kisan Help Line Numbers: 

155261

1800115526 Toll Free

0120-6025109
 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए उपयोगी लिंक 👇




सम्बंधित अन्य उपयोगी लिंक👇👇


फ्रेंड्स, केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए पहुत ही उपयोगी App  बनाया गया है जिसके मदत से कैसे आप घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से pm kisan samman nidhi yojna 2020 के लिए आवेदन जमा कर सकते है इसकी पूरी जानकारी ऊपर स्टेप बाय स्टेप आपको बताया गया | यह Important  जानकरी आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये और किसी भी प्रकार प्रॉब्लम होता है या कुछ बात नहीं समझ आया हो तो आप कमेंट में अवश्य पूछे| धन्यवाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *