Chhattisgarh Tarbandi Yojna 2023 तारबंदी योजना से पाए 50 प्रतिशत सब्सिडी, इस तरह करे आवेदन

Chhattisgarh Community fesing Scheme 2023

नमस्कार फ्रेंड्स, आप सभी का हमारे वेबसाइट पर स्वागत है फ्रेंड यदि आप भी अपने खेतो पर तार द्वारा बाड बनाना चाहते है तो इस लेख को शुरु से अंत तक जरुर पढ़े यहाँ आपको किस तरह तारबंदी योजना के तहत अपने खेत को आवारा पशुओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए तारबंदी योजना के लिए आवेदन करना है , कितना खेत इस योजना के लिए जरुरत पढता है , तारबंदी का पैसा किस तरह से और कितने दिनों में आएगा , खेत की तारबंदी के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे इन सभी सवालो के जवाब निचे आपको मिलेंगे |

छत्तीसगढ़ तारबंदी योजना- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छोटे एवं सीमान्त किसानो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है इसी योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सामुदायिक तारबंदी योजना Community Fencing Scheme की शुरवात की गई है जिसे बड़े आसानी से अपने खेत पर पशुओ से सुरक्षा के लिए लगाया जा सकता है | निचे आपको इस योजना में आवेदन करने का तरीका दिया गया है |

इस योजना के द्वारा किसानो को अपने खेत पर बाड बनाने (खेत के चारो तरफ तार लगवाने) के लिए सरकार द्वारा किसानो को 50 प्रतिशत राशि (अनुदान) प्रदान की जाती है और बाकि 50 प्रतिशत किसान को खुद के द्वारा लगाना होता है | योजना पर आवेदन करने के लिए कृषि कार्यालय द्वारा ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है या कृषि के अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है |

फ्रेंड्स आज हम आपको तारबंदी योजना Chhattisgarh Tarbandi Yojna के लिए पात्रता , आवश्यक दस्तावेज़ , आवेदन का तरीका , कब तक राशी मिलेगा ,कितनी जमीन पर मिलेगा ये सभी सवालों के जवाब विस्तार पूर्वक निचे लिख रहे है आप से बस यही उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

तारबंदी योजना

किसानो को होने वाले पशुओ से नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई जिले अथवा सम्पूर्ण राज्य में तार फेसिंग पर सरकार द्वारा अनुदान मुहैया करवाती है ऐसी योजना छत्तीसगढ़ में किसानो के लिए सामुदायिक तार फेसिंग योजना के नाम से चल रही है जिसके तहत किसानो को पोल या तार खरीदने के लिए 50 प्रतिशत राशि प्रदान की जाती है |

किन किन किसानो को सामुदायिक तार फेसिंग योजना का लाभ मिलेगा

छत्तीसगढ़ के सभी लघु एवं सीमान्त किसान इस योजना के लिए पात्र है दो या दो से अधिक किसान के समूह इस योजना में आवेदन कर सकते है , सामुदायिक तार फेसिंग योजना के तहत 0.5 हेक्टर से लेकर 2 हेक्टर तक भूमि वाले सीमेंट पोल अथवा चैनलिंक पर अनुदान दिया जायेगा वे सभी किसान आवेदन कर सकते है | सभी किसान समूह इस योजना के लिए पात्र है |

योजनान्तर्गत न्यूनतम 0.50 हेक्ट रकबे हेतु फेसिंग सामग्री पर कुल राशी रु 54485 एवं अधिकतम 2 हेक्टर रकबे हेतु कुल राशी रु 217940 का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा |

50 प्रतिशत या 40 हजार तक अनुदान किसानो को मिलेगा

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में इस योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमे किसानो को काँटा तार अपने खेत के चारो और लगवाने के लिए 50 % राशी दी जाती है या 40 हजार रुपये तक की राशी मिलती है | बाकि 50 % राशी किसानो को स्वम द्वारा लगानी होती है |

तार फेसिंग योजना का लाभ कैसे ले

इस योजना के लिए किसानो को अपने नजदीकी क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से संपर्क कर निर्धारित आवेदन द्वारा आवेदन किया जा सकता है आवेदन के बाद किसान स्वम के व्यय से फेसिंग की व्यवस्था तकनिकी स्वीकृति के आधार पर की जाती है | जिसका भैतिक सत्यापन करने के बाद ही आवेदक के बैंक खाते में पैसे ट्रान्सफर की जाती है |

Documents Required Chhattisgarh Tarbandi Yojna 2023

छत्तीसगढ़ तारबंदी योजना का लाभ लेने के लिए लिखित या आवेदन फॉर्म द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र , पासपोर्ट साइज़ फोटो , समूह के सभी सदस्य के आधार कार्ड , बैंक पासबुक , जमीन का नक्शा खसरा बी1ये सभी दस्तावेज़ लगेंगे ज्यदा जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषी कार्यालय या अपने गाँव के ग्राम सेवक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

योजना का आरंभ

सामुदायिक तार फेसिंग योजना का आरंभ 2016-17 से प्रदेश में किया जा रहा है |

तार फेसिंग योजना का उद्देश्य

  1. फेसिंग होने से एक से अधिक फसलो का खरीफ एव रबी मौसम में खेती को प्रोत्साहन एवं किसान की आय में वृद्धि |
  2. योजना के जरिये किसानो को पशुओ से होने वाले क्षति से बचाया जा सके |
  3. धान की फसल खत्म होने के बाद हरी सब्जियों का उत्पादन को बढ़ने के लिए |
  4. इस योजना से किसानो को होने वाले तार फेसिंग के खर्चो को कम करने के लिए |

यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें  व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇

Facebook Group Link

Telegram Group Link

Whatsapp Group 1 

Whatsapp Group 2

Whatsapp Group 3

Whatsapp Group 4

बाहरी लिंक्स (External Links):-

यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇

HamarGaon@- www.hamargaon.com

CG Viral@-  www.cgviral.com

4 Replies to “Chhattisgarh Tarbandi Yojna 2023 तारबंदी योजना से पाए 50 प्रतिशत सब्सिडी, इस तरह करे आवेदन

  1. This narrative review discusses the integration of phenotype based clinical strategies in the management of high risk pregnant patients that are currently not common clinical practice real time placental growth factor testing at Mount Sinai Hospital, Toronto and noninvasive hemodynamic monitoring to guide antihypertensive therapy at the University of Washington Medical Center, Seattle buy cialis online without prescription Cre dependent expression of the SPH activator paired

  2. Later, in the office like atmosphere of the visiting clubhouse at Camden Yards, Rivera is swarmed by reporters, one of whom jokes that if his innings keep increasing, Rivera may be headed for a return to the YanksГў cheapest cialis It said the extent of the damage to the tracks was not yet known, but expected service Tuesday morning to be impacted and suggested passengers seek alternative ways to travel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *