BEMETARA HEALTH DEPARTMENT RECRUITMENT 2023 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर Walk in Interview के माध्यम से सेवाऐ लिये जाने हेतु इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी SWASTH VIBHAG BEMETARA BHARTI , जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में दिनांक 25.04.2023 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
आवेदन पत्र अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नही किया जावेगा। CG HEALTH VACANCY 2023 विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के सूचना पटल तथा जिले की वेबसाइट www.bemetara.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
उम्मीदवार जो संविदा नौकरी (COLLECTOR DAR) जिला बेमेतरा में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और Walk in Interview (Offline Application Form Bemetara) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, Health Vibhag Recruitment Notification 2023 इस पोस्ट के निचे PDF Download Link दिया गया है | इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Swasth Vibhag Vacancy Bemetara 2023 के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
CG Health Department Bemetara Recruitment Full Detail👇
Bemetara Swasth Vibhag Bharti 2023 के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए कांकेर डाटा एंट्री लेखपाल 2023 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:
Recruiting Department | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , बेमेतरा (छ.ग.) |
Education Qualification | 10th , 12th, B.Sc Nursing, GNM, Post Basic Nursing |
Selection Process | Interview Merit List |
Age Limit | Minimum 18-70 Maximum Years for CG |
Salary | 9700/- to 11910/- per Month |
Application Mode | Walk in Interview (Offline Form) |
Start Date to Apply | 25/04/2023 |
Last Date to Apply | 08/05/2023 |
Job Type | Collector Rate |
Join WhatsApp | Click Here |
Know More | Click Here |
पद का नाम :-
Nursing Officer | 8 |
Staff Nurse- NBSU | 5 |
Community Health Officer | 50 |
Staff Nurse (Under 15th Finance) | 7 |
MPW m (Under 15th Finance) | 7 |
Jr. Secretarial Assistant (Under 15th Finance) | 7 |
HWC Sangwari Computer Grade | 1 |
HWC Sangwari | 1 |
Class 4 (15th Finance) | 7 |
Total Posts– | 93 |
कुल पदों की संख्या :- 93 पद
नौकरी का स्थान :- District Bemetara
सेवा श्रेणी :- कलेक्टर दर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :-
Nursing Staff/Staff Nurse/Community Health Officer/Staff Nusre(15th Finance):-
B.Sc. Nursing Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.
OR
Post Basic Nursing Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.
OR
GNM Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council
MPW M (Under 15th Finance):-
Must have passed Higher Secondary Examination (10+02) examination with Biology subject after that One year courses in Multipurpose Worker Training or equivalent training center recognized by the state government with registered in Chhattisgarh Paramedical Council
Jr. Secretarial Assistant (Under 15th Finance)/HWC Sangwari Computer Grade/HWC Sangwari:-
12th Passed with at least 1 year Computer Diploma
Class 4 (15th Finance):-
10th Passed
इन्हें भी पढ़े :-
- AKLAVYA AWASIYA SCHOOL GPM VACANCY 2023- गौरेला पेंड्रा मरवाही गेस्ट टीचर एवं हॉस्टल अधीक्षक भर्ती
- छात्रावास अधीक्षक एवं अतिथि शिक्षक वेकेंसी 2023- Bastar Guest Teacher, Hostel Superintendent Recruitment
- SAGES Dantewada Vacancy 2023- स्वामी आत्मानंद स्कूल दंतेवाडा वेकेंसी , देखे डिटेल
- BEMETARA SWASTH VIBHAG VACANCY 2023- स्वास्थ्य विभाग में 93 पदों की वेकेंसी, देखे डिटेल
- Data Entry Operator Vacancy Kanker 2023- कांकेर जिला में निकली लेखपाल डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की वेकेंसी
आयु सीमा :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , बेमेतरा (छ.ग.) के कलेक्टर दर पद भर्ती पर चयनित आवेदको की दिनांक 01/01/2023 की स्थिति में न्यूनतम 18-70 वर्ष होनी चाहिए|
आवेदन शुल्क :- CG Bemetara स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए विभाग को शुल्क नहीं देना होगा |
चयन प्रक्रिया :- साक्षात्कार/ प्रविणय सूचि / मेरिट के आधार पर किया जायेगा |
Application Process आवेदन करने का तरीका :- इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-बेमेतरा (छ.ग.) में दिनांक 25.04.2023 को प्रातः 11:00 बजें सायं 05:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
नियम और अन्य शर्ते :-
विज्ञापन से संबंधित समस्त दिशानिर्देश जिले की वेबसाइट में www.bemetara.gov.in पर उपलब्ध है।
जिला-बेमेमरा के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी। जिले के मूल निवासी के नही मिलने की स्थिति में ही छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थियों को मेरिट क्रमानुसार प्राथमिकता दी जावेगी ।
सेवाप्रदाता छत्तीसगढ़ सिविल (आचरण) नियम 1965 से शासित होंगें।
सेवा लिये जाने वाले पद के विरूद्ध राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / नियमित पद पूर्ति होने तक ही सेवा ली जावेगी पद के विरूद्ध भर्ती होने पर सेवा स्वतः समाप्त हो जायेगी।
सेवा प्रदाता अपने कार्यकाल के दौरान निजी संस्था में कार्य नही कर सकते है, यदि कोई उम्मीदवार सेवा अवधि के दौरान निजी संस्था में कार्य करते पाये जाते है, तो उनकी सेवा तत्काल समाप्त की जा सकेगी।
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जिस संस्था से प्राप्त है, वह संस्था मान्यता प्राप्त एवं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होनी अनिवार्य है।
आयु सीमा 01 जनवरी 2023 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष तक होना चाहिए। उम्मीदवार को अपनी आयु सत्यापित करने हेतु दसवीं की अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
अभ्यार्थी एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकते है किन्तु प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यार्थी को अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड की सत्यापित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
सेवा प्रदाता सेवा काल समाप्त होने के पूर्व किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतन जमा कर / देकर सेवा समाप्त की जा सकती है। 11. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना निर्धारित स्थान पर स्वसत्यापित नवीनतम पासपोर्ट फोटों चस्पा करें।
सेवाप्रदाता को सेवा समाप्ति के पश्चात सेवक के रूप में जितनी अवधि तक सेवा दी गई है उस अवधि के लिए किसी भी प्रकार का पेंशन, उपादान या मृत्यु संबंधी लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी विवाद या समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार अध्यक्ष चयन समिति (कलेक्टर) के पास सुरक्षित होगा।
सेवा प्रदाता का चयन उपरांत कार्यालय में आवेदक की उपस्थिति के समय ही मूल प्रमाण पत्रों की जांच (सत्यापन का कार्य कार्यालय द्वारा किया जावेगा। प्रमाण पत्र त्रुटिपूर्ण अथवा गलत पाये जाने पर उम्मीदवार का चयन निरस्त किया जा सकेगा।
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇
आवेदन फॉर्म लिंक 👇
Offline Application/Notification Download Link
Bemetara Swasth Vibhag Vacancy Notification PDF
यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇
बाहरी लिंक्स (External Links):-
यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇
HamarGaon@- www.hamargaon.com
CG Viral@- www.cgviral.com
bemetara.gov.in recruitment 2023
बेमेतरा जिला के ताजा खबर
kawardha recruitment
बेमेतरा जिला ग्राम
district court bemetara
प्रधानमंत्री आवास योजना जिला बेमेतरा
bemetara.gov.in recruitment 2022 in hindi
mungeli recruitment