PMKSY KANKER RECRUITMENT 2023 – कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC Kanker Bharti 2023 उत्तर कांकेर के अंतर्गत “संविदा नियुक्ति” WDC-PMKSY योजना के सफल संचालन हेतु परियोजना स्तर पर एक वर्ष की संविदा नियुक्ति हेतु रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारत के मूल नागरिकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
उम्मीदवार जो संविदा नौकरी जिला कांकेर में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और Kanker Data Entry Operator Application Form के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, Kanker WCD Recruitment Notification 2023 इस पोस्ट के निचे PDF Download Link दिया गया है | इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती WCD-PMKSY Vacancy Kanker 2023 के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
Kanker WDC Data Entry Operator Recruitment Full Detail👇
WCD-PMKSY Kanker Bharti 2023 के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए कांकेर डाटा एंट्री लेखपाल 2023 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:
Recruiting Department | कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC (जलग्रहण प्रकोष्ट), कांकेर |
Education Qualification | Computer Diploma, B.Tech |
Selection Process | Merit List Kauashal Pariksha |
Age Limit | Minimum 18-40 Maximum Years for CG |
Salary | WDC सदस्य 31450/- & Data Entry 18420/- |
Application Mode | Offline Form |
Start Date to Apply | 13/04/2023 |
Last Date to Apply | 30/04/2023 |
Job Type | Sanvida |
Join WhatsApp | Click Here |
Know More | Click Here |
पद का नाम :-
पद :- |
WDC सदस्य (यांत्रिकी)- 2 पद |
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर – 1 पद |
Total Posts– 3 |
कुल पदों की संख्या :- 3 पद
नौकरी का स्थान :- District Kanker
सेवा श्रेणी :- संविदा भर्ती
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :-
WDC सदस्य (यांत्रिकी)
बी.टेक (अभियन्त्रिकी)/बी.ई सिविल / दो वर्षीय स्नातोकोत्तर डीग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट विषय में |
लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
कंप्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री |
इन्हें भी पढ़े :-
- 16 जुलाई को जांजगीर चाम्पा में कुल 7233 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन
- AKLAVYA AWASIYA SCHOOL GPM VACANCY 2023- गौरेला पेंड्रा मरवाही गेस्ट टीचर एवं हॉस्टल अधीक्षक भर्ती
- छात्रावास अधीक्षक एवं अतिथि शिक्षक वेकेंसी 2023- Bastar Guest Teacher, Hostel Superintendent Recruitment
- SAGES Dantewada Vacancy 2023- स्वामी आत्मानंद स्कूल दंतेवाडा वेकेंसी , देखे डिटेल
- BEMETARA SWASTH VIBHAG VACANCY 2023- स्वास्थ्य विभाग में 93 पदों की वेकेंसी, देखे डिटेल
आयु सीमा :- कार्यालय कलेक्टर सह अध्यक्ष WDC के संविदा पद भर्ती पर चयनित आवेदको की दिनांक 01/01/2023 की स्थिति में न्यूनतम 18-40 वर्ष होनी चाहिए , छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के लिए उच्चतर आयु में छुट रहेगी |
आवेदन शुल्क :- CG Kanker भर्ती के लिए विभाग को शुल्क नहीं देना होगा |
चयन प्रक्रिया :- प्रविणय सूचि / मेरिट के आधार पर किया जायेगा |
Application Process आवेदन करने का तरीका :- आवेदन बंद लिफाफे में उप संचालक कृषि जिला-उ०ब कांकेर में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से दिनांक 30.04.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 05.30 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे । समय-सीमा पश्चात् एवं व्यक्तिगत रूप से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।
नियम और अन्य शर्ते :-
लिफाफे के उपर पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट उल्लेख किया जावें, आवेदन त्रुटिपूर्ण अथवा पूर्ण होने पर निरस्त किया जावेगा ।
संविदा नियुक्ति सामान्यतः 01 वर्ष की होगी आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्ति व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी । नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताए सेवा समाप्त की जा सकती है ।
आवेदक को छ0ग0 राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है । (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें)
आवेदक की आयु दिनांक दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए । अ.जा, अ.ज.जा. पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवार को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु में छूट की पात्रता होगी ।
अ.जा. अ.ज.जा, पिछडा वर्ग जाति की पुष्टि में आवेदक को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है ।
आरक्षण रोस्टर अनुसार महिला / भूतपूर्व सैनिक / विकलांग अभ्यर्थी प्राप्त नहीं होने पर उसी प्रवर्ग के अभ्यर्थी से पद भरे जा सकेंगे ।
आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता का अनुभव एवं अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
यह संविदा नियुक्ति छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र कमांक 1706 दिनांक 21.02.2012 द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी ।
विज्ञापित पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है ।
किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में नियोक्ता अधिकारी एवं चयन समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा
विस्तृत नियम-शर्तें एवं आवेदन पत्र प्रारूप कलेक्ट्रेट कार्यालय कांकेर के सूचना पटल एवं कांकेर के देवसाइट www.kanker.gov.in पर देखा जा सकता है।
अन्य जानकारी:-
- रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है |
- आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
- निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
- बिना हस्ताक्षर अथवा फोटो के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा, साथ ही निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र, निवास / जाति प्रमाण पत्र, अधिकतम आयु या विशेष वर्ग में छूट चाहने बाबत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बिना प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदक आवेदित पद का नाम स्पस्ट रूप से आवेदन पत्र पर उल्लेख करे |
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇
आवेदन फॉर्म लिंक 👇
Offline Application/Notification Download Link
WDC PMKSY Kanker Vacancy Notification PDF
यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇
बाहरी लिंक्स (External Links):-
यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇
HamarGaon@- www.hamargaon.com
CG Viral@- www.cgviral.com
One Reply to “Data Entry Operator Vacancy Kanker 2023- कांकेर जिला में निकली लेखपाल डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की वेकेंसी”