Bilaspur Court Vacancy 2023- बिलासपुर कोर्ट वाटरमैन , चौकीदार , वाहनचालक , स्वीपर जैसे पदों पर वेकेंसी

बिलासपुर कोर्ट भर्ती अकश्मिक निधि

BILASPUR SESSION COURT RECRUITMENT 2023 – कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, Bilaspur Court Bharti 2023 बिलासपुर के अंतर्गत “आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर)” पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाहन चालक, वाटरमैन/चौकीदार/स्वीपर) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारत के मूल नागरिकों से निर्धारित प्रारुप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के द्वारा WPC No.-591/2012 तथा अन्य संबंधित प्रकरणों में दिनांक 19-09-2022 को आदेश पारित करते हुए उक्त आरक्षण प्रतिशत 58 प्रतिशत को असंवैधानिक घोषित किया गया है। अतः उक्त आदेश के परिपालन में वर्ष 2012 में आरक्षण के प्रावधानों में संशोधन के पूर्व निर्धारित आरक्षण 50 प्रतिशत के आधार पर यह विज्ञापन आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों हेतु निम्नानुसार है:

उम्मीदवार जो बिलासपुर जिला एवं सत्र न्यायलय में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और Bilaspur Court Application Form के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, Bilaspur Court Recruitment Notification 2023 इस पोस्ट के निचे Bilaspur Disrtict Court PDF Download Link दिया गया है | इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Bilaspur Collecter Dar Vacancy 2023 के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |

Bilaspur District Court Recruitment Full Detail👇

District Court Bilaspur Collector Dar Bharti 2023 के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए बिलासपुर कोर्ट 2023 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:

Recruiting Department कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर (छ.ग.)
Education Qualification5th Class
Selection ProcessMerit List Kauashal Pariksha
Age LimitMinimum 18-40 Maximum Years for CG
SalaryCollector Rate
Application ModeOffline Form
Start Date to Apply01/04/2023
Last Date to Apply01/05/2023
Job TypeCollector Wage
Join WhatsApp Click Here
Know More Click Here

पद का नाम :-

पद :-
Driver वाहन चालक
Chaukidar चौकीदार
Sweeper स्वीपर
Waterman वाटरमैन
Total Posts16

कुल पदों की संख्या :- 16 पद 

नौकरी का स्थान :- District Bilaspur Session Court

सेवा श्रेणी :- कलेक्टर दर भर्ती

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते :-

कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

कोई पुरुष अभ्यर्थी, जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हो, और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले एक पत्नी जीवित हो, नियुक्ति का पात्र नहीं होगा।

प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ- 3- 2/2002/1-3, रायपुर दिनांक 30-01-2019 में दिए गए निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट होगी अर्थात 40 वर्ष आयु सीमा की छूट होगी।

शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से 5 वी उत्तीर्ण रखा गया है , अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |

इन्हें भी पढ़े :-

आयु सीमा :- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला बिलासपुर के आकस्मिकता निधि पद भर्ती पर चयनित आवेदको की दिनांक 01/01/2023 की स्थिति में न्यूनतम 18-30 वर्ष होनी चाहिए , छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी के लिए अधिकतम 40 वर्ष |

आवेदन शुल्क :- CG Court Bilaspur भर्ती के लिए विभाग को शुल्क नहीं देना होगा |

चयन प्रक्रिया :- प्रविणय सूचि / मेरिट के आधार पर किया जायेगा |

Application Process आवेदन करने का तरीका :-

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 01-05-2023 दिन सोमवार की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम “वाहन चालक” अथवा “वाटरमैन / चौकीदार / स्वीपर” लिखा हो, आवेदन “कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ.ग.)” को सम्बोधित होना चाहिए। शासकीय सेवारत् अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जिला एवं सत्र न्यायालय, बिलासपुर (छ.ग.) के जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में रखे निर्धारित आवेदन जमा करने संबंधी पेंटी (ड्रॉप बॉक्स) पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 01-05-2023 को संध्या 05:00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा आवेदन जमा करने संबंधी पेटी (ड्रॉप बॉक्स) से भिन्न प्रकार जैसे स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्टर्ड डाक, ई-मेल आदि के माध्यम से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा।

प्रत्येक आवेदित पद हेतु आवेदन पत्र पृथक-पृथक लिफाफे में उपरोक्तानुसार पद का उल्लेख करते। हुए प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

एक ही आवेदन पत्र में एक से अधिक पद उल्लेखित होने पर आवेदक द्वारा प्रथमतः उल्लेखित पद हेतु आवेदन स्वीकार किया जावेगा।

जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें।

ऐसे अभ्यर्थी जो, शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय संस्था में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख के उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा

 अन्य जानकारी:-

  1. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है |
  2. आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
  3. निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। 
  4. बिना हस्ताक्षर अथवा फोटो के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा, साथ ही निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र, निवास / जाति प्रमाण पत्र, अधिकतम आयु या विशेष वर्ग में छूट चाहने बाबत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बिना प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा।
  6. आवेदक आवेदित पद का नाम स्पस्ट रूप से आवेदन पत्र पर उल्लेख करे |

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇

आवेदन फॉर्म लिंक 👇

Offline Application/Notification Download Link

Bilaspur Court Vacancy Notification PDF

Official Website

शुद्धि पत्रक NOTICE

यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें  व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇

Facebook Group Link

Telegram Group Link

Whatsapp Group 1 

Whatsapp Group 2

Whatsapp Group 3

Whatsapp Group 4

बाहरी लिंक्स (External Links):-

यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇

HamarGaon@- www.hamargaon.com

CG Viral@-  www.cgviral.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *