Chhattisgar Berojgari Bhatta Notification 2023 Details
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता (Chhattisgarh Berojgari Bhatta 2023) देने का निर्णय छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैटक में फैसला लिया गया है, राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2023 से शिक्षित बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो गया है | मंत्रिमंडल के बैटक में भी शिक्षित 12 वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय को हरी झंडी मिल चूका है , प्रत्येक बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 2500रु उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्रता निम्न होनी चाहिए
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदक बेरोजगार हो|
- योग्यता – न्यूनतम 12 वी पास होना जरुरी है |
- आवेदक का रोजगार कार्यालय में न्यूनतम 2 वर्ष पुराना जीवित पंजीयन होना जरुरी है |
- आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रेल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
- आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी (12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यताधारी हो ।
- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हों एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो ।
- आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रूपये 2,50,000/- वार्षिक से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।
- आवेदक सरकारी या गैर सरकारी पदों पर नौकरी न करता हो |
बेरोजगारी भत्ते की अपात्रता शर्ते :-
निम्नांकित मापदण्डों में आने वाले व्यक्ति योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये अपात्र होंगे:-
- एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा।
- आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
- यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता है, परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा।
- पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
- अन्य पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र |
आवेदक का आधार कार्ड |
आयु प्रमाणपत्र |
पहचान प्रमाणपत्र |
बैंक खाता पासबुक |
आवेदक का निवास प्रमाणपत्र |
आवेदक का रोजगार कार्यालय में 2 वर्ष पूर्व का जीवित पंजीयन प्रमाणपत्र |
शैक्षिणिक योग्यता हेतु सभी दस्तावेज अंकसूची , मार्कशीट |
पासपोर्ट साइज़ फोटो |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन प्रक्रिया और फॉर्म कैसे भरे (Chhattisgarh Berojgaari Bhatta Form Kaise Bhare)
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन Online माध्यम से आवेदन जमा होंगे|
तकनिकी शिक्षा व रोजगार नियोजन विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पोर्टल (Berojgaari Bhatta Online Portal) के लिए पोर्टल तैयार किया गया है, इस पोस्ट द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर किस तरह Berojgari Bhatta Online Application करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे आपको स्टेप बाय स्टेप दे दी जाएगी , इसके लिए कुछ समय बाद इस आर्टिकल को फिर से जरुर विजिट करे ऑनलाइन आवेदन लिंक निचे दे दी गई है |
ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा Online Application Form CG Berojgaari Bhatta 2023 किये जा सकेंगे |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन Online माध्यम से आवेदन जमा करना चालू हो गया है |
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Form Kaise Bhare .
Berojgari Bhatta Online Link
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Link – https://berojgaribhatta.cg.nic.in/
ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय निम्न दस्तावेज अपलोड करना होगा |
- रोजगार पंजीयन कार्ड
- 10वी एवं 12वी की मार्कशीट/ प्रमाणपत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- फोटो
How to Appliy CG Berojgari Bhatta 2023.
Chhattisgarh Berogari Bhatta Online Form Details.
Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Form Notification Details .
berojgari bhatta cg nic in
berojgari bhatta cg online apply
cg berojgari bhatta 2023 online apply
berojgari bhatta cg ऑनलाइन पंजीकरण 2023
cg berojgari bhatta official website
cg berojgari bhatta list
cg berojgari bhatta online registration 2023
cg berojgari bhatta yojana 2023 registration
cg berojgari bhatta gov in
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता नोटिफिकेशन देखे
यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇
बाहरी लिंक्स (External Links):-
यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇
HamarGaon@- www.hamargaon.com
CG Viral@- www.cgviral.com
My coder is trying to convince me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the costs. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on numerous websites for about a year and am concerned about switching to another platform. I have heard great things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any help would be greatly appreciated!