Bijapur Shiksha Mitan Recruitment 2022 जिले के अन्तर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में शिक्षा स्तर को सुधार करने हेतु जिले के विद्यालयों में विषयवार रिक्त एवं आवश्यक पदो के विरूद्ध निम्नानुसार शिक्षा मितान (Shiksha Mitan Vacancy 2022 ) की नियुक्ति किया जाना है। Bijapur Shiksha Mitan Recruitment अतः निम्न शर्तों के अनुसार रिक्त पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक अर्हता वाले इच्छुक अभ्यर्थी सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर में दिनांक 10 सितम्बर 2022 सायं 05:00 तक कार्यालय में उपस्थिति होकर एवं स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। Bijapur Shiksha Mitan Recruitment निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
विज्ञापन के संबंध में आवेदन का प्रारूप, नियम एवं शर्ते तथा अन्य विस्तृत जानकारी जिला बीजापुर के वेबसाईट https://bijapur.gov.in/ में देखा जा सकता है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Shiksha Mitan Bharti के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड👇
CG Bijapur Shiksha Mitan Recruitment 2022 👉
Shiksha Mitan Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए Bijapur Shiksha Mitan 2022 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:
इसे भी पढ़े –
- GAIL India Ltd Recruitment 2022 में निकली नॉन एग्जीक्यूटिव के 282 पदों पर भर्ती |
- भृत्य चौकीदार फर्राश एवं अन्य पदों पर चतुर्थ श्रेणी की सीधी भर्ती , यहाँ देखे जानकारी |
विभाग का नाम :- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर KARYALAY JILA SHIKSHA ADHIKARI JILA BIJAPUR
पद का नाम :-
SHIKSHA MITAN शिक्षा मितान
कुल पदों की संख्या :- 63 पद
नौकरी का स्थान :- जिला बीजापुर के स्कूल में
सेवा श्रेणी :- अस्थाई पद
वेतनमान:- शिक्षा मितान में चयनित उम्मीदवारों को 18000 रु प्रतिमाह उपस्थिति के आधार पर भुगतान किया जायेगा |
इन्हें भी पढ़े :-
- SSC Sub-Inspector (SI) & CAPF के कुल 4300 पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है |
- District Session Court में निकली 5वी पास के लिए चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती |
- पशु चिकित्सा विभाग में निकली 12वी उत्तीर्ण के लिए नौकरी |
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातोकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. उपाधि उत्तीर्ण रखा गया है , अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |
आयु सीमा :- उम्मीदवार की आयु 01/01/2022 की स्थिती में न्यूनतम 21 वर्ष रखा गया है |
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य विभाग पर 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती यहाँ देखे 👉 CG Jobs 2022
आवेदन शुल्क :- नहीं देना होगा |
चयन प्रक्रिया :- स्नातोकोत्तर एवं साक्षात्कार के अंको द्वारा आवेदको का चयन किया जायेगा |
आवेदन की अंतिम तिथि :- शिक्षा मितान में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10/09/2022 रखा गया है |
आवेदन करने का तरीका :- इच्छुक अभ्यर्थी जो की निर्धारित अर्हता रखतें हो वे दिनांक 10-09-22 तक समस्त दस्तावेज के एवं आवेदन फॉर्म साथ समय 5:00PM बजे तक स्वम कार्यालय में उपस्थित हो कर या स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन जमा कर सकते है ।
अन्य जानकारी (नियम/शर्ते):-
- यह नियुक्ति, न ही नियमित है और न संविदा है। यह नियुक्ति केवल स्थानीय व्यवस्था के तहत् की जा रही है, इनके स्थान पर नियमित / संविदा नियुक्ति हो जाने पर यह नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जाएगी ।
- नियुक्त पूर्णता अभ्यार्थी के कार्यनुभव एवं साक्षत्कार के आधार पर किया जावेगा।
- कर्मचारी की नियुक्ति पूर्णता अस्थायी होगी एवं भविष्य में पद की अवश्यकता नहीं होने की स्थिति में, किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी।
- आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना जरुरी है |
- चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य किये जायेंगे |
- साक्षात्कार एवं दस्तावेज परिक्षण की तिथि अलग से दी जाएगी |
विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇
आवेदन फॉर्म लिंक 👇
Online Application Link
नोट:- विभागीय विज्ञापन पीडीएफ निचे डाउनलोड करे 👇
Bharti Notification & PDF
विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करे |
यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇
बाहरी लिंक्स (External Links):-
छत्तीसगढ़ी जुटकुले जनेवला एवं मनोरंजन, सरकारी योजना फायदेमंद जानकारी इत्यादि इस लिंक के द्वारा पा सकते है 👇
HamarGaon@- www.hamargaon.com
CG Viral@- www.cgviral.com
626666777868
21105246
6266677868
sir apko kya jankari chahiye