NAPS Apprenticeship Portal Registration |
National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS):-
फ्रेंड्स, आज का टॉपिक उन सभी लोगो के लिए खास होने वाला है जिन्होंने आई टी आई , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिग्री, डिप्लोमा इत्यादी पास किया हुआ है और उन सभी को अपरेंटिस प्रशिक्षण करना है | पूरी जानकारी और कैसे पंजीयन करना है इसके बारे में निचे स्टेप बाय स्टेप दिया गया है |
फ्रेंड्स पहले आई टी आई पास युवाओ को अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए Ministry of Skill and Development Entrepreneurship के पोर्टल पर Apprenticeship candidate Registration करना होता था , जिसे एकरुपता लाने के लिए और सभी नियोक्ताओ को एक ही पोर्टल की मदत से Candidate का चयन करने के उद्देश्य से NAPS के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की गई है चाहे आप किसी भी फील्ड से क्यों न हो आपको इस Apprenticeship Portal की मदत से Apprentice Training करने का मौका मिल सकता है |
Apprenticeship Portal क्या है :-
अपरेंटिस पोर्टल केंद्र सरकार की योजना है जहाँ एक ही पोर्टल पर सभी कंपनी के Apprentice Training करने के लिए आवेदन माँगा जाता है और साथ ही सभी युवा इस पोर्टल पर प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए अपनी योग्यता के अनुसार इस पोर्टल पर Registration करते है जिसकी सहायता से कंपनी को Candidate को select करने के लिए इस पोर्टल पर उनका प्रोफाइल मिला जाता है जिसे कंपनी अपने जरुरत के अनुसार योग्य अभ्यर्थी का चयन इस पोर्टल की मदत से अपरेंटिस प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है |
इस स्कीम के तहत जितने भी अभ्यर्थी है जिन्होंने 8 वी, 10 वी, आई टी आई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना या fresher ग्रेजुएट पास किया हो उन्हें कुशल कारीगर बनाने के उद्देश्य से एवं प्रशिक्षण के बाद वो अपना खुद का रोजगार शुरु कर सके इसके लिए प्रशिक्षण का सुरवात किया गया है , इस स्कीम के तहत ऐसे सभी बच्चो को इसका लाभ मिल सकता है जो किसी भी प्रकार का पहले प्रशिक्षण ग्रहण नहीं किया हो |
अपरेंटिस पोर्टल की मदत से कोई भी अभ्यर्थी अपने सहूलियत के अनुसार जैसे अपने ही राज्य में करना है या किसी खास शहर में करना है ये सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होने के कारण अपनी नजदीकी स्थान पर प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए अप्लाई कर सकता है |
चलिए फ्रेंड्स बिना देर किये अभ्यार्थियों का पंजीयन अपरेंटिस के लिए नए पोर्टल पर कैसे करे उसकी जानकारी निचे फोटो के साथ आपको बताते है |
अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020 Candidate Registration
पोर्टल पर अभ्यर्थी का पंजीयन करने के लिए आपको NAPS अपरेंटिस के पोर्टल पर जाना होगा , उसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र सॉफ्टवेर को ओपन करना होगा और एड्रेस बार पर https://apprenticeshipindia.org/ टाइप करना होगा | इस पोर्टल के homepage पर आपको Register का लिंक दिखेगा उसे क्लीक करना होगा क्लीक करते ही आपके सामने Candidate, Establishment दिखेगा जिसमे से आपको Candidate का चुनाव करना होगा | निचे चित्र में दिखाए अनुसार |
Apprenticeship Portal Homepage |
जैसे ही Candidate पर क्लीक करते है आपके सामने Candidate Registration का पेज खुलेगा जिस पर आपको व्यक्तिगत् जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी , पासवर्ड इत्यादी को भरना होगा | याद रखे जहाँ भी * लगा हो उस जगो को भरना अनिवार्य है | साथ ही अपने खुद का ईमेल और मोबाइल नंबर देना ठीक रहेगा क्योंकि फॉर्म को वेरीफाई करने के लिए साथ ही चयन के दौरान ईमेल और मोबाइल नंबर जो इस फॉर्म पर भरोगे उसे देना होता है |
इसके बाद आपको i have read understand and agree पर ठीक लगाना होगा और सबमिट बटन को क्लीक करना होगा जैसे निचे दिया गया है |
Submit and Registration Successful |
सफलतापूर्वक पंजीयन होने के बाद आपको ऊपर दिए गए चित्र अनुसार रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा | इसके बाद आपको User Verification का Mail आपके ईमेल ID पर आएगा | उसे ओपन करने के बाद आपको Activate का लिंक दिखेगा उसे क्लीक करे | जैसे ही लिंक पर क्लीक करेंगे आप एक नए पेज पर Redirect हो जायेंगे जहा आपको Email/Registration Number और Password डालकर लॉग इन होना होगा | जैसे निचे चित्र में दिखाया गया है |
👉फ्री गैस आपको मिलेगा या नहीं चेक करे |
👉फ्री गैस आपको मिलेगा या नहीं चेक करे |
Activate and Login |
Profile Completion
लॉग इन होने के बाद आपको सबसे पहले आपका प्रोफाइल को कम्पलीट करना होगा इसके लिए Complete Your Profile पर क्लीक करना होगा | निचे चित्र पर देखे |
कम्पलीट युवर प्रोफाइल पर क्लीक करने के बाद आपको About Me के पास Edit का आप्शन होगा उसे क्लीक करके पूरी जानकारी को भरना होगा | यहाँ पर आपको ID Proof, जन्म का प्रमाण DOB, फोटो, Signature, Address proof इत्यादी दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा | उसके बाद Update पर क्लीक करना होगा |
Profile Completion |
Education
इसी तरह आपको Education से रिलेटेड जानकारी भरने के लिए Add education पर क्लीक करना होगा और मांगी गयी जानकारी जैसे Qualification का प्रकार ,Qualification , Specialization , Institute का नाम , Program Date कब से कब तक पढाई किये हो , Total Marks , Percentage इत्यादी सभी जानकारी को भरना होगा और शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण को इमेज फॉर्मेट या पीडीऍफ़ फॉर्मेट पर अपलोड करना होगा |
Preference
Preference के edit आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपको जो भी आपका शैक्षणिक योग्यता है उसके हिसाब से आपको preference पर सर्च करते हुए select करना होगा जैसे आप आई टी आई से वेल्डर किये है तो सर्च पर welder टाइप करेंगे तब बहोत से आप्शन दिखेंगे उसमे से जिसमे आपको प्राथमिकता देनी हो उसे पहले चयन करे |
Aadhaar Verification
आपने जो भी आधार नंबर फॉर्म भरते समय दिए हैं वही आधार नंबर इस वेरिफिकेशन फॉर्म में भरना होगा और फिर वेरीफाई पर क्लीक करके वेरीफाई कर लेना है |
Adhar Verification and Fill Education |
फ्रेड्स इस तरह आप Apprenticeship के नए पोर्टल NAPS पर Candidate registration आसानी से कर सकते है | इसी तरह आपको किसी पद के लिये Apply कैसे करना है , Candidate Dashboard क्या है इसका उपयोग कैसे करे ? , Application and Selection Process , कैसे कोई बुलावा आया है और किस तरह से कॉन्ट्रैक्ट को accept करे ? इनविटेशन कैसे आयेगा ये सभी जानकारी के लिए आपको हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा |
बहुत जल्द ही हम इसका अगला पार्ट लेकर आयेंगे जिस पर उपरोक्त सभी प्रश्नों के जवाब एवं प्रैक्टिकल करके आपको फोटो के साथ बताएँगे |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक को क्लीक करे |APPLY|
रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक को क्लीक करे |APPLY|
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लीक करे |WEBSITE|
रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित फाइल डाउनलोड करने के लिए क्लीक करे |DOWNLOAD|
यह जरुरी जानकारी आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये साथ ही कही पर भी समस्या होती है तो बिना देरी किये कमेंट पर पूछे इसका जवाब जरुर मिलेगा | धन्यवाद
अपने दोस्तों तक इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे , आज कल शेयर करने के कई तरीके है जैसे What App , Facebook, Instagram, twitter etc. तो दोस्तों शेयर करने में कोई कंजूसी न करे इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा | धन्यवाद
इसी के साथ ही हम नए नए जॉब के बारे में बताते रहते है इसलिए आप हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़े निचे लिंक दिया गया गई, उसे क्लीक कर हमारे ग्रुप से जुड़ कर इस पोर्टल पर अपलोड होने वाली खबरों को तुरंत प्राप्त करे | धन्यवाद
अन्य उपयोगी लिंक👇👇
👉भारत स्किल पोर्टल पर ऑनलाइन कैसे पढ़े |
👉भारत skill पोर्टल पर MOCK टेस्ट कैसे दिलाये|
👉घर बैठे पैन कार्ड बिलकुल फ्री में कैसे बनाये |
👉छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल संशोधित समय सरणी 2020 |
👉PFMS से कैसे किसी सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में आया है पता करे
👉PFMS से कैसे किसी सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में आया है पता करे
Tq
Sir mera add education me maine 10th,ITI, 12th ka qualification dalatha to usmese galtise mere hatose iti or 12th ka delete ho gaya to aab vo add nahi ho raha to mai kya karu please bataye
Apprentice form online kab honge
Apprintic ki liye kise kre
You Welcome
add ho jayega 2 4 baar edit option ko click kr kr ke dekhe fir ho jayega ..
online form ho raha hai registration krke rakhe jab bhi avedan mangaya jayega tab 2 mint me apply kr skte ho
online registration hone ke baad apply kare
Sir mera adhar number update nahi ho raha hai? Lekin contract form me adhar number show hota hai. Muze adhar number update karne ke liye kya karna hoga. Solution batayiye plz
Sir ji apprentice ka form kaha kaha nikla hai mujhe bherna hai
Sir mera mobile nb band ho gaya hai or email I'd ka password bhul gaya hu apprentice k liye kya kare
Thank you for every other excellent article.
The place else may anyone get that kind of info in such a perfect approach of writing?
I have a presentation subsequent week, and I’m at the search
for such info.
LCAR provide Professional appliance repair services in Chicago have highly trained technicians who specialize in working with various types of appliances such as refrigerators, ovens, dishwashers, washing machines and dryers
Well done! This article gives a fresh perspective on the subject. Thank you for sharing your expertise.
Thank you for this informative article. It helped me comprehend the subject better. Nice!