MAHILA YEVAM BAAL VIKAS DHAMTARI RECRUITMENT कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धमतरी अंतर्गत संचालित सखी ‘वन स्टॉप सेंटर में स्वीकृत सेवा प्रदाता के रिक्त पद केस वर्कर Dhamtari Mahila & Ball Vikash Vacancy हेतु पात्रता रखने वाले इच्छुक महिला अभ्यर्थी से ऑफलाइन माध्यम से वाक इन इंटरव्यू के द्वारा आवेदन मगाए गए है |
उम्मीदवार जो महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, नोटीफिकेसन इस पोस्ट के निचे डाउनलोड के लिए लिंक दिया गया है | वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Case Worker Vacancy Dhamtari के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
विभागीय विज्ञापन पोस्ट के निचे डाउनलोड करे👇
MAHILA YEVAM BAAL VIKAS VIBHAG JILA DHAMTARI RECRUITMENT 2022 FULL DETAIL
CG Mahila Ball Vikas Vibhag Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए केस वर्कर धमतरी 2022 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:
इसे भी पढ़े –
1.Gariaband Collector Office 8th Class Pass Recruitment – कंप्यूटर पास और आठवी पास के लिए आवेदन आमंत्रित |
2. Yoga Sahayak Janjgir Champa Recruitment – आठवी पास के लिए संविदा पद पर नौकरी पाने का अवसर |
विभाग का नाम :- कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं बाल विकास विभाग KARYALAY JILA KARYAKRAM ADHIKARI , MAHILA YEVAM BAAL VIKAS VIBHAG DHAMTARI
पद का नाम :-
CASE WORKER केस वर्कर
कुल पदों की संख्या :- 01 पद
नौकरी का स्थान :- वन स्टाफ सेंटर जिला धमतरी
सेवा श्रेणी :- संविदा पद भर्ती
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से विधि में डिग्री / एम.एस.डब्ल्यू और 3 का अनुभव होनी चाहिए है , अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |
वेतनमान:-
केस वर्कर – 15000 रु प्रतिमाह एकमुश्त |
इन्हें भी पढ़े :- नाबार्ड में निकली स्नातक पास के लिए विकास सहायक के पदों पर विज्ञापन |
आयु सीमा :- जिला धमतरी केस वर्कर पद पर चयनित आवेदको की दिनांक 01/01/2022 की स्थिति में अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए |
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य विभाग पर 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती यहाँ देखे 👉 CG Jobs 2022
आवेदन शुल्क :- इस भर्ती के लिए विभाग को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |
चयन प्रक्रिया :- शैक्षिणिक योग्यता के प्रतिशत / प्रविणय सूचि / साक्षात्कार द्वारा जारी मेरिट के आधार पर किया जायेगा |
आवेदन की अंतिम तिथि :- इच्छुक महिला अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक 14/10/2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय , महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी में पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
अन्य जानकारी:-
- संविदा सेवा के दौरान मात्र एकमुश्त वेतन दिया जायेगा , इसके अतिरक्त अन्य भत्ते नहीं दिया जायेगा ||
- आवेदन करने की तिथि में समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जीवित (वैध) होना अनिवार्य है।
- बिना हस्ताक्षर अथवा फोटो के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा, साथ ही निर्धारित योग्यता प्रमाण पत्र, निवास / जाति प्रमाण पत्र, अधिकतम आयु या विशेष वर्ग में छूट चाहने बाबत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बिना प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदक आवेदित पद का नाम स्पस्ट रूप से आवेदन पत्र पर उल्लेख करे |
आवेदन फॉर्म लिंक 👇
नोट:- विभागीय विज्ञापन पीडीएफ निचे डाउनलोड करे 👇
विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करे |
यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇
बाहरी लिंक्स (External Links):-
यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇
HamarGaon@- www.hamargaon.com
CG Viral@- www.cgviral.com
Very Good Article For UP Scholership (https://upscholarship.org.in/)
delhi police constable recruitment 2023
agniveer+indian+army
army training centre