CG NURSERY TEACHER VACANCY 2022- छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में निकली नर्सरी टीचर के लिए वेकेंसी

    Freejobalert LatestJobsNews CGnaukri Myvacancy

छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग में नवीनतम सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, हम नवीनतम Nursery Teacher Vacancy 2022 के साथ वापस आए। मी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने नर्सरी शिक्षिका वेकेंसी 2022 के रिक्त पदों के लिए संविदा शिक्षक भर्ती 2022 जारी की है, शिक्षा Department में नौकरी की तैयारी कर रहे सभी सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छा अवसर है । उम्मीदवार जो शिक्षा क्षेत्र में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और ऑनलाइन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, नोटीफिकेसन इस पोस्ट के निचे डाउनलोड के लिए लिंक दिया गया है| 


छ०ग० शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्र० एफ 13-08/2021/20- तीन दिनॉक 01/04/2022 के द्वारा वर्ष 2022-23 मे बिलासपुर जिले अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षायें प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, तदानुक्रम में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तारबहार एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लालपत राय बिलासपुर में नर्सरी कक्षाओं हेतु नर्सरी शिक्षिका के संविदा पदों पर इच्छुक आवेदकों से विज्ञापन जारी दिनॉक 04/08/2022 से दिनॉक 19/08/2022 सायं 05 बजे तक ऑनलाईन आवेदन जिले के वेबसाईड https:://bilaspur.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

CG Bilaspur Nursery Teacher Recruitment 2022 

Atmanad School Teacher Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए Nursery Teacher 2022 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:

CG Bilaspur Atmanand School Nursery Teacher Recruitment Full Detail 

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बिलासपुर, 

छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग 

पद का नाम :-  

  1. नर्सरी शिक्षिका Nursery Teacher 

कुल पदों की संख्या :- 2 Posts

नौकरी का स्थान :- बिलासपुर जिला के स्वामी आत्मानंद स्कूल 

सेवा श्रेणी :- संविदा  पद भर्ती 

मानदेय एवं भत्ता :-

इस विज्ञापन पर चयनित आवेदको को न्यूनतम 20000 रु प्रतिमाह दिया जायेगा |   

शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :-  उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से हायर सेकंड्ररी खा गया है अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |

  • अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल/ हायर सेकंड्री उत्तीर्ण |
  • एन.टी.टी.(नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय एन.टी.टी. या समकक्ष |
  • एन.टी.टी.(नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) आवेदक नहीं मिलने की स्थिथि में डी.एल.एड./डी.एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर विचार किया जयेगा |

छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य विभाग पर 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती यहाँ देखे 👉 CG Jobs 2022  

आयु सीमा :-  शिक्षा विभाग भर्ती में आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा दिनांक 01/01/2022 कि स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित किया गया है | उच्चतर आयु सीमा में छुट की पात्रता के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे |

चयन कैसे होगा :-

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया तथा रिक्त पदो के आरक्षण के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि जिला बिलासपुर हेतु स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये हैं, जिनके लिये पृथक-पृथक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सेट-अप प्रत्येक विद्यालय को पृथक-पृथक ईकाई मानकर स्वीकृत किया गया है। जिस पर नियुक्ति का अधिकार संबंधित विद्यालय की प्रबंधन एवं संचालन समिति को दिया गया है। चयन प्रक्रिया के सरलीकरण, संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से आवेदन लिए जा रहे हैं। प्राप्त आवेदन की मेरिट सूची तैयार कर स्वीकृत कुल पदों का योग करते हुए अधिकतम 05 गुना तक अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों के जॉच / सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु आहूत किया जावेगा। 


मेरिट सूचि द्वारा –  सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले आवेदको का चयन किया जयेगा |

अपने दुकान का पंजीयन करे और प्रमाणपत्र प्राप्त करे फ्री में यहाँ देखे पूरी जानकारी – Shop Registration Process

संविदा भर्ती हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :

(01) संविदा भर्ती हेतु चयन समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी । नियुक्त अभ्यर्थी पर छ०ग० संविदा भर्ती नियम 2012 के अधीन समस्त नियम व शर्ते लागू होंगें।

(02) उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्ता या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 01 (एक) माह का वेतन या सेवा समाप्ति पूर्व सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

(03) संविदा नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी, विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा ।

(04) संबंधित कर्मचारियों का नियुक्ति उपरान्त कार्य संतोषजनक न होने स्थिति में समिति द्वारा उन्हे पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा ।

(05) पात्र अभ्यर्थियों को मेरिटसूची / कौशल परीक्षा / आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय – समय पर जिले की वेबसाईट https://bilaspur.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी । 

 (06) पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।

आवेदन शुल्क :- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए विभाग को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

अनुसूचित जाती / अनु जनजाति / PWD:- NIL/- नहीं 

अन्य पिछड़ा वर्ग OBC :-नहीं 

सामान्य :-नहीं 

IGKV Guest Teacher  Recruitment 2022 Important Dates के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ  

विभाग को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :-19/08/22 

सत्यापन हेतू आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है : 01 समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र

02 निवास प्रमाण पत्र,

03 आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)

04 पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड /ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज) 05 NTT का प्रमाण पत्र

06 दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश:-

01 ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का Gmail आई०डी० (उदा.- abc@gmail.com) होना अनिवार्य है।

02 Gmail आई0डी0 न होने की स्थिति में अभ्यर्थी google में जाकर Gmail आई० डी० बना लेंवे। 

03 अभ्यर्थी बेहतर सुविधा के साथ ऑनलाईन फॉर्म भरने के लिए लैपटॉप / डेस्कटॉप में Google Chrome का उपयोग करें। 

04 ऑनलाईन आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेज अपने साथ रखें। 

05 ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर जावें । 

06 जिले के वेबसाईट में आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नानुसार 01 लिंक उपलब्ध हैं:

टिप :- गेस्ट टीचर भर्ती की अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन का अवलोकन करे तत्पश्चात विभाग को आवेदन प्रस्तुत करे | इस वेबसाइट  www.erojgaarnews.com पर प्रतिदिन सरकारी नौकरी की जानकारी पोस्ट की जाती है इसलिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे |.

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन का डाउनलोड लिंक निचे दे रहे है अधिक जानकरी के लिए डाउनलोड जरुर करे |👇


Bharti Notification & PDF 

Online Application Link

Link PDF

Official Website


Facebook Group Link

Telegram Group Link

Whatsapp Group Link

लेटेस्ट जॉब्स सुचना पाने के लिए अभी हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करे |👇 

Join Our Telegram Group



Join Our Whatsapp Group

बाहरी लिंक्स (External Links):-

सरकारी योजना फायदेमंद जानकारी, छत्तीसगढ़ी जुटकुले जनेवला एवं मनोरंजन की जानकारी इस लिंक के द्वारा पा सकते है 👇 

www.hamargaon.com  

www.cgviral.com

अन्य विभाग पर हो रही भर्तियाँ :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *