CG RAJYA LAGU VANOPAJ SAHKARI SANGH VACANCY 2022- लघु वनोपज में निकली विभिन्न पदों पर साक्षात्कार वाक इन इंटरव्यू द्वारा भर्ती


छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा राज्य के जिला यूनियन अंतर्गत वन धन विकास केन्द्र के सुदृढ़ीकरण हेतु इंटर्नस ( संग्रहण, प्रसंस्करण, लाख, आयुर्वेद, मार्केटिंग एवं लैब एनालिस्ट) का चयन वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से कार्यालय- मुख्य वन संरक्षक एवं पदेन मुख्य महा प्रबंधक, वन वृत्त (छ.ग.) में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है ।

योग्य अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व संबंधित वृत्त कार्यालय में उपस्थित होवें साक्षात्कार विवरण निम्नानुसार है:

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड👇

Internship Walk In Interview Recruitment 2022 Full Detail


जिला बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर अंतर्गत निवासरत अभ्यर्थी साक्षात्कार दिनांक के पूर्व दिनांक 18.08.2022 को साक्षात्कार हेतु संबंधित जिला यूनियन कार्यालय में उपस्थित होंग । तत्पश्चात् निर्धारित तिथि पर संबंधित वृत्त कार्यालय में आयोजित साक्षात्कार में भाग लेंगे । रिक्त पद तथा साक्षात्कार के संबंध में स्थान एवं अन्य अतिरिक्त जानकारी हेतु मो. नं. 7389073399 एवं 9754892272 से संपर्क स्थापित करें तथा संघ की वेबसाईट का अवलोकन करें ।


Internship Marketing Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए CG Vanopaj Sahkari 2022 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:

विभाग का नाम :-  कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, वन धन भवन, नया रायपुर 


पद का नाम :-

इंटर्न (लाख)

इंटर्न (एनालिस्ट-माइक्रोबीएल)

इंटर्न (संग्रहण)

इंटर्न (प्रसंस्करण)

इंटर्न (मार्केटिंग)

इंटर्न (आयुर्वेद)


कुल पदों की संख्या :- 36 पद 


नौकरी का स्थान :-  छत्तीसगढ़ में कही भी 


सेवा श्रेणी :- इंटर्नशिप पद भर्ती

वेतनमान:- चयनित उम्मीदवारों को 10000रु से 15000 रु प्रतिमाह + इंसेंटिव दिया जायेगा | 


शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बी.एस.सी/ बी.टेक/बी.ई/ बी ए.एम.एस/ एम.बी.ए. एवं एम.एस.सी माइक्रोबायोलॉजी रखा गया है , अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |


आयु सीमा :- अधिकतम 30 वर्ष (01/07/2022 की स्तिथि में)


आवेदन शुल्क :- नहीं देना होगा |


चयन प्रक्रिया :- शैक्षिणिक योग्यता के प्राप्तांक एवं साक्षात्कार द्वारा जारी मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा |


आवेदन की अंतिम तिथि :- प्रथम चरण हेतु 22/08/2022 एवं 23/08/2022 | अधिक जानकरी के लिए विभाग द्वारा जरी विज्ञापन का अवलोकन करे |  


अन्य जानकारी:-

1. संभावित रिक्तियों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।

2. अपूर्ण, अस्पष्ट, त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जावेगा एवं इस संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी । 

3. इंटर्न चयन हेतु अर्हता, चयन प्रक्रिया तथा अन्य संबंधित जानकारी संघ की वेबसाइड www.egmfpfed.org पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना पत्र प्रेषित नहीं किया जावेगा। अतः आवेदक www.egmfpfed.org का निरंतर अवलोकन करते रहें।

4. आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर ले और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही साक्षात्कार में उपस्थित होवें।

5. चयन के संबंध में नियुक्तिकर्ता अधिकारी का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा। 

6. इंटर्नशीप की अवधि 1 वर्ष के लिए होगी। इंटर्न की नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई रहेगी । 

7. जिला के विरूद्ध दर्शित रिक्तियों में चयनित आवेदक उसी जिला यूनियन के अंतर्गत कार्य करेंगे ।

8. चयनित आवेदकों को छत्तीसगढ़ के वनवासियों के आजीविका के लिये कार्य करना है। इस हेतु आवेदक को जिला यूनियन व दूरस्थ क्षेत्र तथा सम्पूर्ण राज्य में किसी भी स्थान पर चयनकर्ता अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र भ्रमण किया जाना होगा। क्षेत्र भ्रमण दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भी किया जाना होगा। आवश्यकतानुसार राज्य के बाहर भी प्रवास पर जाना होगा। तदानुसार इच्छुक अभ्यर्थी ही आवेदन प्रस्तुत करें।


आवेदन करने का तरीका :-  साक्षात्कार प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व संबंधित वृत्त कार्यालय में उपस्थित होवें ।


विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇

 


आवेदन फॉर्म लिंक 👇

 

Online Application Link


नोट:- विभागीय विज्ञापन पीडीएफ निचे डाउनलोड करे 👇

Bharti Notification & Form 

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करे |

Official Website


लेटेस्ट जॉब्स सुचना पाने के लिए अभी हमारे टेलीग्राम/ व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे |👇 

Facebook Group Link

Telegram Group Link

Whatsapp Group 1 

Whatsapp Group 2

Whatsapp Group 3

Whatsapp Group 4


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *