Freejobalert LatestJobsNews CGnaukri Myvacancy
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में नवीनतम सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, हम नवीनतम Graduate & Technician Apprentice Vacancy 2022 के साथ वापस आए। CSPTCL ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस वेकेंसी 2022 के रिक्त पदों के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती 2022 जारी की है, Power Department में नौकरी की तैयारी कर रहे सभी सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए एक अच्छा अवसर है । उम्मीदवार जो बिजली विभाग में नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे, वे इन अवसरों का उपयोग कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,नोटीफिकेसन और फॉर्म इस पोस्ट के निचे डाउनलोड के लिए लिंक दिया गया है|
अपरेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओ को एक वर्षीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जिसमे कुल 46 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, इस हेतु दिनांक 01/09/2022 तक विभाग को ऑफलाइन आवेदन पत्र डाक द्वार या स्वाम उपस्थित हो कर आवेदन जमा कर सकते है | डाक द्वारा आवेदन भेजने के लिए इस पोस्ट के निचे पता दिया गया है, इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Vacancy के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |
इसे भी पढ़े :- राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान में निकली 20000 रु वेतन हेतु वेकेंसी |
CG Bijli Vibhag CSPTCL Recruitment 2022
CG CSPTCL Recruitment 2022 Full Detail
विभाग का नाम :- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड Chhattisgarh State Power Transmission Company Limited
पद का नाम :-
Graduate Apprentice ग्रेजुएट अपरेंटिस
Electrical/EEE Engineering Graduate Apprentice- 27 Post
Electronics/ECE/ET&T/EIE Engineering Graduate Apprentice- 02Post
Civil Engineering Graduate Apprentice – 04 Post
Computer Science Engineering Graduate Apprentice – 01 Post
Information & Technology Graduate Apprentice – 01 Post
Technician Apprentice तकनीशियन अपरेंटिस
Electrical/EEE Engineering Diploma Apprentice- 06 Post
Electronics/ECE/ET&T/EIE Engineering Diploma Apprentice- 01Post
Civil Engineering Diploma Apprentice – 02 Post
Modern Office Management Diploma Apprentice- 02 Post
कुल पदों की संख्या :- 46 Posts
नौकरी का स्थान :- CSPTCL
सेवा श्रेणी :- प्रशिक्षु पद भर्ती
आवेदन पत्र भेजने का पता/स्थान :-
- दिनांक 01/09/2022 तक आवेदन पत्र डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है |
- महाप्रबंधक(मानव संसाधन), छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड , क्वाटर न.सी/8-11 (प्रथम तल), दंगानिया, रायपुर -492013 छत्तीसगढ़
- अधिक जानकारी के लिए CSPTCL का वेबसाइट विजिट करे https://www.cspdcl.co.in/
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक सम्बंधित संकाय में इंजीनियरिंग/डिप्लोमा रखा गया है, अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |
- ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान /विश्वविद्यालय से सम्बंधित संकाय में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक उत्तीर्ण |
- डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय सी सम्बंधित संकाय में डिप्लोमा उत्तीर्ण |
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य विभाग पर 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती यहाँ देखे 👉 CG Jobs 2022
आवेदन शुल्क :- इस भर्ती में चयन के लिए विभाग को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |
चयन कैसे होगा :-
इस भर्ती में चयन के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से उम्मीदवार का चयन ग्रेजुएट अपरेंटिस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंको एवं तकनीशियन अपरेंटिस के लिए डिप्लोमा में प्राप्त अंको के मेरिट के आधार पर चयन किया जयेगा |
महत्वपूर्ण टिप्स :-
- उम्मीदवारों का अपरेंटिस प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष के लिए होगा |
- जिन उम्मीदवारों के पास कार्य का अनुभव या पहले अपरेंटिस कर चुके है वो इस भर्ती के पात्र नहीं होंगे |
- अभ्यर्थियों को National Apprentice Training Scheme NATS में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है | यहाँ देखे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया :- NATS रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
- अपरेंटिस हेतु चयनित उम्मदीवारो को 13 दिवस का आकस्मिक अवकास एवं 10 दिवस का चिकित्सा अवकास की पात्रता होगी |
- अपरेंटिस हेतु चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण अवधि के दौरान संयत्र में कोई दुर्घटना की स्थिति में उन्हें कामगार क्षतिपूर्ति अधिनियम 1923 के तहत क्षतिपूर्ति राशी देय होगा |
- आवेदन पत्र के साथ सभी जरुरी दस्तावेज़ स्व प्रमाणित करते हुए जमा करे |
अपने दुकान का पंजीयन करे और प्रमाणपत्र प्राप्त करे फ्री में यहाँ देखे पूरी जानकारी – Shop Registration Process
बिजली विभाग 2022 भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates
ऑफलाइन आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि दिनांक :- 01/09/2022
बिजली विभाग अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे
ग्रेजुएट अपरेंटिस एवं डिप्लोमा अपरेंटिस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी किए हैं। उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करते हुए समय से पहले आवेदन भेजने की सलाह दी जाती है। पात्रता मानदंड और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नोटीफिकेसन पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर लेना चाहिए और इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवार आवेदन पत्र का पावती ले लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है
इसे भी पढ़े :- GMC अंबिकापुर में निकली 447 पदों पर विभिन्न प्रकार के पदों पर सीधी भर्ती |
आवेदन कैसे करे (How to Apply) :-
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदक को ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा |
- नोटीफिकेसन हेतु लिंक www.erojgaarnews.com के इस पोस्ट के निचे डाउनलोड के लिए दिया गया है |
- आवेदन फॉर्म पर फोटो , हस्ताक्षर और मांगी गई सभी दस्तावेज़ को संलग्कन करे |
- आवेदन फॉर्म का अवलोकन करे |
- यदि शुल्क लागु हो तो निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करे |
- आवेदन फॉर्म विभाग को प्रस्तुत करे |
- भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म की प्रति/पावती अपने पास रखे |
विभागीय विज्ञापन पीडीऍफ़ डाउनलोड
लेटेस्ट जॉब्स सुचना पाने के लिए अभी हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करे |👇
Join Our WhatsApp Group Now
|
बाहरी लिंक्स (External Links):-
छत्तीसगढ़ी जुटकुले जनेवला एवं मनोरंजन, सरकारी योजना फायदेमंद जानकारी इत्यादि इस लिंक के द्वारा पा सकते है 👇
अन्य विभाग पर हो रही भर्तियाँ :-
- फॅमिली कोर्ट कुटुम्ब न्यायालय में निकली तृतीय एवं चतुर्थ पदों पर वेकेंसी |
- CG Hospital Sarkari Job में निकली भर्ती |
- GMC अंबिकापुर में निकली तृतीय एवं चतुर्थ पदों पर 8वी पास के लिए 447 पदों पर भर्ती |
- GGU बिलासपुर यूनिवर्सिटी में निकली मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती |
- CG लेखा विभाग भृत्य पद पर 5वी पास के लिए आवेदन आमंत्रित, यहाँ देखे पूरी जानकारी |
- छतीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में निकली 12 वी पास व्यक्तियों के लिए सीधी भर्ती, देखे जानकारी |
- नया रायपुर में निकली भर्ती पूरी जानकरी देखे |
- कृषि विभाग में निकली भर्ती पूरी जानकारी के लिए क्लीक करे |
- CG MFPFED 12th Pass Bharti छ.ग. लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित वेकेंसी |