PFMS किसी भी सरकारी योजना की राशी आपके खाते में आया या नहीं बिना बैंक जाये ऐसे पता करे

Information about PFMS 
फ्रेंड्स एक बार फिर हमारे वेबसाइट erojgaarnews.com में आप सभी का स्वागत है फ्रेंड्स ये आर्टिकल आपके लिए ख़ास हो सकता है | क्यूंकि इसमें जो जानकारी आपको देने जा रहे है वो खाफी उपयोगी है, बिना बैंक जाए आपको कैसे पता चलेगा की आपके खाते में किसी सरकारी योजना का पैसा आया है चाहे आपके खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा तब भी आपको पता नहीं चलता की किस स्कीम का पैसे आपके खाते में आया है |


जैसा की आप सभी इस बात से भलीभांति परिचित है | पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है , हमारा देश भी इससे अछुता नहीं है | भारत में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार बढते जा रहा है | हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है | शासन द्वारा लोगो से बार- बार अपील की जा रही है की सभी लॉक डाउन का पालन करे|

देश में लॉक डाउन होने के कारण सभी अपने अपने घरो में सुरक्षित है, परन्तु इससे सभी काम-धंधे बंद पड़े है| लोगो के सामने खाने पिने जैसे जरुरी सामन के लिए पैसे नहीं है, इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार तथा राज्य सरकार दोनों ही लोगो के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था में जुटे है |


भारत सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार के मुखिया के जनधन खाते में 500-500 रूपए राहत के रूप में डाला जा रहा है | छत्तीसगढ़ की बात करे तो लोगो के जनधन खाते में राशि डलना शुरू हो गया है | राशी जमा हुआ की नहीं जानने के लिए लोग अनावश्यक ही बैंक में भीड़ लगा रहे है |

ऐसे ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत लोगो को राहत देने के लिए सभी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिए है उनके भी खाते में अप्रैल से जून तीन माह तक के लिए फ्री गैस रिफिल दिया जा रहा है जिसके लिए लोगो के खाते में एडवांस के रूप में अप्रैल माह की राशी खाते में जमा की जा चुकी है | ऐसे में खाते में राशी आया या नहीं जानने के लिए उत्सुकता बढ़ गया है , तो दोस्तों आपको बता दे की राशी आया या नहीं जानने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है इस आर्टिकल में बताया गया है बिना बैंक जाये कैसे आपको पता चलेगा आपके खाते में राशी जमा हुआ या नहीं है |  फ्री गैस के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लीक कर सकते है |

Information about PFMS  & How to Check Bank Account Detail   

PFMS क्या है ?

फ्रेंड्स सबसे पहले हम Public Finance Management System के बारे में जान लेते है  pfms एक ऐसा platform है जिसके द्वारा DBT direct Beneficiary Transfer के माध्यम से e payment किया जाता है जो की भारत सरकार द्वारा किशी भी सब्सिडी को आपके खाते में बिना किसी बिचकौली (एजेंट) के भेजा जाता है साथ ही इस पोर्टल की एक और खास बात है की बिना खाता दिए भी आधार के जरिये आपके खाते में राशी ट्रान्सफर किया जा सकता है | 


जस से pfms आया है भ्रष्टाचार में कमी हुआ है क्यूंकि इस पोर्टल के जरिये एक साथ करोडो लोगो के bank account में एक क्लीक के माध्यम से राशी भेजी जाती है |

PFMS की सुरवात कब से हुआ है ?

पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम की सुरुवात भारत सरकार द्वारा 2016 में Finance Minister द्वार Planning Commission के साथ मिल कर किया गया|


कैसे काम करता है PFMS?

दरसल pfms एक इन्टरनेट से जुड़ा सॉफ्टवेर है जिसमे सभी सरकारी विभाग के द्वारा इस पोर्टल पर registered करना होता है और फिर जिस भी विभाग को पैसे भेजने हो वो इस पोर्टल से लॉग इन होकर beneficiary add कर  भेज देते है जैसे Health Department है किसी महिला को डिलीवरी का पैसा भेजना हो तो सभी महिलाओ के Bank Account की जानकारी को ऐड किया जाता है फिर एक साथ एक ही क्लीक से भेज दी जाती है|

किन-किन योजना की राशी इस पोर्टल के द्वारा खाते में आई या नहीं पता लगाया जा सकता है ? या इस पोर्टल से भेजी जाती है ?

भारत सरकार की लगभग सभी योजना की राशी इस पोर्टल के माध्यम से भेजी जाती है हाल ही में ऐसे योजना की राशी भेजी जा रही है जैसे:

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत तीन माह की राशी एस पोर्टल के जरिये सभी को एक साथ भेजी गई है|
  • अगर आप स्टूडेंट है आपको स्कालरशिप मिलता है तो वो भी इस पोर्टल के माध्यम से ही आपके बैंक अकाउंट में जमा होता है|
  • प्रधानमंत्री आवास योजना की राशी भी इसी पोर्टल के जरिये भेजी जाती है |
  • महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी MNREGA के मजदूरी भी इसी पोर्टल से भेजी जाती है |
  • किसानो  को दी जाने वाली कर्ज माफ़ी के पैसे भी इसी पोर्टल से दी जाती है|
  • गैस रिफिल पर सब्सिडी की राशी भी इसी पोर्टल से भेजी जाती है|
  • महिलाओ को डिलीवरी की राशी भी इसी पोर्टल से भेजी जाती है |
  • इसी तरह सभी भारत सरकार की योजना से मिलने वाली राशी को इस पोर्टल के जरिये भेजी जाती है और आप इस पोर्टल से चेक भी किया जा सकता है|
इसी के साथ दोस्तों आपके बैंक में पैसे आये है आपको बैंक जाकर या इन्टरनेट बैंकिंग से पता तो चल जाता है लेकिन उस पर किस योजना का पैसा आपके खाते में आया यह नहीं लिखा रहता लेकिन इस पोर्टल की मदत से आपको ये पता चल जायेगा|

आप कैसे चेक करे आपके खाते में सरकारी पैसे आये है |

चलिए फ्रेंड्स आपको कैसे इस पोर्टल के जरिये खाते में राशी आया या नहीं स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ चेक करके बताते है 👇👇

स्टेप पहला : 

सबसे पहले आपको pfms की वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र पर google सर्च करे और टाइप करे pfms और जो भी पहला सर्च होगा उसे क्लीक करे जैसे निचे दिया है|

स्टेप दूसरा:

जैसे ही PFMS की वेबसाइट पर जाओगे homepage पर आपको Know Your Payment पर क्लीक करना होगा| जैसे निचे फोटो पर दिया है ठीक वही जगह क्लीक करे|
Click on Know your Payment

स्टेप तीसरा:

इसके बाद आपको payment by account number का एक फॉर्म दिखेगा उसमे आपको बैंक का चयन करना होगा | जिस भी बैंक में सरकारी योजना के तहत राशी जमा हुआ है उस बैंक का चुनाव करे | मुझे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सरकारी पैसा आया है इसलिए फोटो पर SBI का चुनाव किया हु | उसके बाद आपको आपका बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा | एक बार डालने के बाद आपको दुबारा डालना होगा वेरीफाई के लिए इसके बाद captcha कोड word verification डालना होगा फिर search बटन पर क्लीक करे जैसे निचे फोटो पर दिया है|

Enter your account number

स्टेप चौथा:

जैसे ही सर्च बटन पर क्लीक करोगे उसके बाद ही आपको जिस भी सरकारी योजना का पैसा आया होगा वहा पर दिखाई देने लगेगा और साथ ही किस योजना का है और कब आपके खाते में डला है पूरी जानकारी यहाँ आपको देखने को मिलेगा |

information of account 
फ्रेंड्स इस तरह से आपको पता चल जायेगा आपके खाते में पैसा आया है या नहीं साथ ही कब कब आया है और किस स्कीम के तहत मिला है सभी जानकारी मिल जायेगा | इसी के साथ गैस सब्सिडी आया होगा तो वो भी पता चल जायेगा | गैस सब्सिडी आपके खाते में जमा हो रहा है या नहीं अगर नहीं तो आपके मोबाइल से ही complain कर सकते है देखने के लिए क्लीक करे|
विभाग की वेबसाइट पर जाने के लिए इसे ओपन करे | OPEN WEBSITE |

इसी तरह हम नए नए जॉब्स के बारे में जानकारी देते रहते है और साथ ही ट्रेंडिंग खबरों के बारे में भी पोस्ट करते रहते है| इन सभी जानकारियों को अपने मोबाइल में पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जुड़ सकते है निचे लिंक आपको दिया गया है उसे क्लीक करके सीधे जुड़ सकते है |


सम्बंधित अन्य उपयोगी लिंक👇👇



फ्रेंड्स, यह जानकारी आपको कैसी लगी किसी प्रकार का समस्या हो या कोई पॉइंट समझ में नहीं आया हो तो प्लीज आप कमेंट करे हम आपके कमेंट और सुझाव का रिप्लाई जरुर करेंगे| इसी पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों भाई- बहनों तक सोशल मीडिया , Whatsapp , फेसबुक, ट्विटर के जरिये सभी को शेयर करे| धन्यवाद 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *