अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय का पंजीयन Udyog Aadhar की सहायता से फ्री में ऐसे करे MSME Registration Process in hindi

Online Shop Registration 

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आप सभी का हमारे वेबसाइट erojgaarnews.com  पर स्वागत करते है | फ्रेंड्स आज का लेख उन सभी लोगो के लिए खास हो सकता है , जो भी सूक्ष्म लघु या मध्यम व्यवसाय चलाते है | आज हम Shop Registrition कैसे किया जाता है ? रजिस्ट्रेशन के क्या क्या फायदे होते है ? MSME Registration  क्या जरुरी है ? Udyog Aadhar क्या है कैसे इसकी सहायता से अपने Business का पंजीयन फ्री में किया जाए | दुकान का पंजीयन से क्या-क्या लाभ होता है ?  ये सभी जानकारी आपको आज के इस लेख के माध्यम से बताएँगे , आप सभी से रिक्वेस्ट है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको पंजीयन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े |

दोस्तों किसी भी शॉप , बिज़नस का भारत में पंजीयन करना जरुरी तो नहीं है लेकिन पंजीयन न करने से कई प्रकार के नुकसान जरुर होते है | हमारे देश में छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाये चलाई जा रही है , और इन योजनाओ का फ़ायदा लेने के लिए आपको आपके दूकान, business , Enterprise का पंजीयन करना जरुरी होता है |

आज के दौर में सरकारी नौकरी मिलना कठिन हो गया है कॉम्पीटिशन इतना बढ़ गया है की एक पद के लिए भी लाखो आवेदन आते है चाहे कोई भी भर्ती क्यों न हो यहाँ तक की एक चपरासी बनने के लिए भी लाखो उच्च शिक्षित युवाओ द्वारा आवेदन दिया जाता है | ऐसी कठिन परिस्तिथि में स्वरोजगार एक ऐसा रास्ता बनता जा रहा है जिसकी मदत से लोग खुद के छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय स्थापित कर रहे है और कुछ लोगो को रोजगार भी दे रहे है | लेकिन फ्रेंड्स सिर्फ स्वरोजगार कर लेने से आपका काम पूरा नहीं होता , आपको भारत शासन की और से बहोत सारे मदत या सब्सिडी मिलता है जिसका फ़ायदा लेने के लिए आपको अपने स्वरोजगार , किसी भी रूप में क्यों न हो  उसका पंजीयन करने से ही मिल सकता है |

दुकान या व्यवसाय का पंजीयन कैसे किया जाता है ? Registraion of Business


फ्रेंड्स हमारे देश में किसी भी प्रकार की उधम का पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से GST और MSME registration मद्लब Udyog Aadhar  इन दोनों तरह से शॉप या उधम का पंजीयन किया जाता है | पंजीयन करने से हमारे शॉप या उधम भारत सरकार के पास Registered हो जाता है , आपको निचे पूरी प्रक्रिया बताया जायेगा कैसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आधार और पैन कार्ड की मदत से 5 मिनट में पंजीयन कर सकते है और पंजीयन का प्रमाणपत्र भी तुरंत बन जाता है|
  • Udyog Aadhar की सहायता से MSME Registration कर सकते है |
  • किसी भी चॉइस सेण्टर पर जाकर दुकान, बिज़नस का पंजीयन कर सकते है | या 
  • व्यक्तिगत् रूप से अपने नजदीकी नगरपालिका कार्यलय में जाकर फॉर्म भरकर करा सकते है |
अगर आपका बिज़नस छोटा है या आप फ्री में पंजीयन करना चाहते है तो आपको सबसे सरल dukan panjiyan करना हो तो udyog aadhar new registration की सहायता से करना उचित रहेगा | GST के तहत पंजीयन करने में आपको फीस देना पड़ेगा| भारत शासन द्वारा छोटे बड़े सभी उद्योग का पंजीयन करने के लिए एक ऐसा पोर्टल तैयार किया गया है जिसकी सहायता से बड़े आसानी से अपने किसी भी प्रकार के उधम का पंजीयन किया जा सकता है |

क्यों जरुरी होता है उधम/व्यवसाय का पंजीयन करना ? 

  • अपने व्यवसाय को क़ानूनी मान्यता दिलाने के लिए पंजीयन करना उचित होता है | 
  • किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए दुकान या आपके बिज़नस का पंजीयन करना जरुरी होता है |
  • अपने उधम को सुरक्षित रखने के लिए या Shop Insurance करने के लिए आपको dukan panjiyan certificate का होना जरुरी होता है बिना पंजीयन का किसी भी शॉप का Insurance नहीं किया जा सकता है |
  • आपके बिज़नस को नया मोड देने के लिए , आपके बिज़नस के ट्रेड मार्क , Logo, इत्यादी को अपने बिज़नस के नाम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए MSME Panjiyan करना होता है |
  • किसी भी उधम का पंजीयन होने से एक ब्रांड बन जाता है और लोग पंजीकृत उधम पर ज्यादा भरोसा रखते है इसलिए इसका पंजीयन होना जरुरी होता है |
  • अपने व्यक्तिगत खाता को एक बिज़नस खाता में कन्वर्ट करने के लिए या Business Account खोलने के लिए पंजीयन की आवश्यकता होती है |
  • Micro Small and Medium  Enterprise (MSME) Registration जरुरी इसलिए भी होता है की आपके शॉप के नाम को कोई और कॉपी न कर सके , अगर पंजीयन है और फिर कोई कॉपी करता है तो आप कॉपीराइट अधिनियम के तहत क़ानूनी कार्यवाही कर सकते है |
  • दुकान का पंजीयन होने से सब्सिडी के रूप में सामान मिल जाता है |
  • किसी भी प्रकार की लोन लेने के लिए साथ ही लोन पर छुट प्राप्त करने के लिए पंजीयन बहुत जरुरी होता है|

Udyog Aadhar Benefits क्या क्या है ?

Udyog Aadhar से अपने दुकान या किसी भी एंटरप्राइज का पंजीयन करने के अनेक फायदे है निचे कुछ महत्वपूर्ण बेनेफिट्स के बारे में बताया गया है|
  • सबसे पहला फ़ायदा ये है की udyog aadhar registration करने से आपका बिज़नस भारत सरकार की और से रजिस्टर्ड हो जाता है | 
  • Udyog Aadhar Panjiyan पूरी तरह से फ्री होता है किसी भी प्रकार का पैसे देने की जरुरत नहीं होती है और पंजीयन का प्रमाण भी तुरंत बन जाता है जिसे डाउनलोड कर सकते है |
  • इसी तरह GST के तहत पंजीयन करने से आपको हर तिमाही में टैक्स के रूप में पैसे देने पड़ते है और GST Registration के लिए पैसे भी देने पड़ते है |
  • अपने व्यवसाय के लिए लोन की अवश्यकता पड़ने पर अगर आपके पास Udyog aadhar Certificate है तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है | साथ ही ब्याज की दर में भी छुट मिलता है |
  • पंजीयन होने से बैंक में बड़े आसानी से Current Account खुल जाता है कोई परेशानी नहीं होती है |
  • Electricity Bill पर छुट पाने के लिए पंजीयन होना जरुरी है , छुट पाने के लिए आपको अपने बिजली ऑफिस पर संपर्क करना होता है |
  • बिज़नस के लिए किसी भी प्रकार का स्कीम आता है तो उन सभी लोगो को स्कीम का लाभ जल्दी मिलता है जिनके पास udyog aadhar registration होता है |

Udyog Aadhar का पंजीयन कौन करा सकते है ?

  • ऐसे सभी लोग जिनके पास छोटे बड़े या मध्यम साइज़ के बिज़नस हो या Manufacturing & Service के कार्य करते है वे सभी इसमें पंजीयन करा सकते है | 

Udyog Aadhar Panjiyan Documents क्या-क्या लगेगा ?

  • उद्योग आधार पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी होता है और आधार कार्ड पर OTP के लिए मोबाइल नंबर का रजिस्टर्ड होना भी जरुरी है यदि मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आपको पंजीयन प्रमाणपत्र डाउनलोड के लिए आपके ईमेल पर भेजी जाती है | |
  • पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है |
  • बैंक खाते के बारे में जानकारी की जरुरत होती है |
  • बेसिक जानकारी की आवश्यकता होती है |
  • इसके अलावा आपके पहचान की ID कार्ड की भी जरुरत पढ़ती है |
चलिए फ्रेंड्स आपको किस तरह उद्योग आधार के लिए पंजीयन किया जाए इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे बताते है | आपके सहूलियत के लिए निचे udyog aadhar पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक provide कर रहे है वहां से आप directly udyog aadhar panjiyan 2020 की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है |

सबसे पहले आपको आपके कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना होगा और सर्च करना होगा Udyog Aadhar | जैसे ही सर्च करते है आपके सामने बहोत सारे विकल्प आजायेंगे इनमे से अधिकारिक वेबसाइट कोनसी है देखना पड़ेगा | निचे फोटो पर दिया गया है वैसे ही लिंक को क्लीक करना होगा |


आपको जिनके नाम का पंजीयन करना है उनका आधार नंबर को डालना है और आधार पर जैसा नाम है वही नाम उधमी का नाम में डालना है | Validate & Generate OTP पर क्लीक करना होगा और फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे आपको अगले पेज पर डालना होगा | होम पेज के राईट साइड में निर्देश दिया गया है उसे जरुर देखे |



ऊपर दिए अनुसार आपके मोबाइल पर OTP आया होगा उसे डालना होगा और फिर validate पर क्लीक करना होगा | कोनसा मोबाइल रजिस्टर्ड है पता करने के लिए आपके मोबाइल के आखरी के 4 अंक ऊपर दिया जाता है उससे पता कर सकते है | और आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो तब आपको एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए कोई गवर्नमेंट ID कार्ड स्कैन करके अपलोड करना होगा | उसके लिए ऊपर आपको लाल कलर से कवर किया हुआ लिंक दिख रहा होगा वहां क्लीक करके अपलोड करना होगा |

OTP डालने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा उसपर अपने सभी बेसिक जानकारी भरे जैसे आपके उधम का नाम, पता, आपका जाती, पैन कार्ड नंबर, Type of Organisation, आपके शॉप का स्थान , आपके निवास का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, कब से उधम चालू किये है उसका तारिक, बैंक की जानकारी , आपके कार्य का प्रकार इत्यादी | निचे फॉर्म को भरकर दिया गया है उसे देखे |

registration form
registration fill and submit


कुछ नोट करने वाले पॉइंट्स 

Types of Organisation 

इस कॉलुम पर स्वामित्व का प्रकार डालना है अगर आप अकेले अपने उधम का मालिक है तो आपको Individual डालना होगा | कोई पार्टनर है तो आपको Partnership का चयन करना होगा | यदि सहकारी है तो उसका चयन करे , आपके बिज़नस का प्रकार डालना है जो भी हो |

Previous EM1/EM2/SS1/UAM Registration Number      

इस कोलोम पर यदि अपने पहले कोई और उधम/बिज़नस के लिए पंजीयन किया है तो इनमे से चयन करना होगा , नहीं किये है तो N/A का चयन करे | यह कोलोम इस लिए दिया गया है की कई व्यक्ति के पास दो तीन बिज़नस होगा है तब अलग अलग इसी पोर्टल पर पंजीयन करना पड़ता है | उसी समय यह जानकारी भरना है अन्यथा न डाले |

Major Activity of Unit

यहाँ आपके उधम का प्रकार चयन करना है जैसे आप कोई प्रोडक्ट उत्पाद करते है तब Manufacturing का चयन करे यदि कोई सेवा का कार्य है जैसे ऑनलाइन कंप्यूटर शॉप पर कोई कार्य के बदले पैसे लेते है तो Service का चयन करे |

Location of Plant 

आपके आपके उधम का जगह के बारे में भरना है किस जगह पर आपका बिज़नस स्थापित है उसके बारे में जानकारी |

Digit Code

आपको अपने उधम का प्रारूप का चयन करना होगा जैसे आपके पास कंप्यूटर शॉप कंप्यूटर रिलेटेड का चयन करना होगा | उसके बाद ऐड करना होगा |

फॉर्म फिल होने के बाद आपको सबमिट पर क्लीक करना होगा और फिर आपको मोबाइल पर OTP आयेगा वेरीफाई करके सबमिट कर सकते है फिर आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा | 

Udyog Aadhar panjiyan card 
रजिस्ट्रेशन होने के बाद तुरंत आपका पंजीयन कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा इसे डाउनलोड बटन पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन लिंक || अधिकारिक वेबसाइट || Udyog Aadhar || क्लीक करे |

NIC Code डाउनलोड करे |


दोस्तों यह उपयोगी जानकारी आपको कैसा लगा किसी प्रकार का दिक्कत हो तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे जरुर पूछे और किसी प्रकार का मिस्टेक हो तो हमें तुरंत संपर्क करे |

अपने दोस्तों तक इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे , आज कल शेयर करने के कई तरीके है जैसे What App , Facebook, Instagram, twitter etc. तो दोस्तों शेयर करने में कोई कंजूसी न करे इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा | धन्यवाद 
इसी के साथ ही हम नए नए जॉब के बारे में बताते रहते है इसलिए आप हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़े निचे लिंक दिया गया गई, उसे क्लीक कर हमारे ग्रुप से जुड़ कर इस पोर्टल पर अपलोड होने वाली खबरों को तुरंत प्राप्त करे | धन्यवाद 

One Reply to “अपने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यवसाय का पंजीयन Udyog Aadhar की सहायता से फ्री में ऐसे करे MSME Registration Process in hindi”

  1. I’m really impressed with your writing skills and also with the format for your weblog.

    Is that this a paid theme or did you modify it yourself?
    Anyway keep up the nice high quality writing, it’s rare to
    see a nice weblog like this one nowadays..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *