Pradhan Mantri Ujjawala Yojna Free Gas 2020 |
Free GAS Cylinder Scheme 2020 How to get Three Month Free Gas Cylinder in India
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर हमारे वेबसाइट erojgaarnews.com पर आप सभी का स्वागत है जैसा की आप सभी जानते है इस वेबसाइट पर हम लेटेस्ट जॉब्स के बारे में और साथ ही नए नए योजना और Trending चीजो के बारे में पोस्ट करते रहते है |
आज हम ऐसे ही एक Trending योजना के तहत होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बतायंगे | फ्रेंड्स जिस योजना के बारे में बताने जा रहे है शायद आपने उसे पहले कई बार सुना होगा और इस योजना का बहुत लोगो ने फ़ायदा भी उठाया, लेकिन दोस्तों बाद में इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को ग्रामीण छेत्र के लोग लेना बंद कर दिए थे | क्यों और क्या कारण से लेना बंद किये इसके बारे में इस पोस्ट के निचे पड़ेंगे |
दोस्तों आर्टिकल के विषय से आपको अंदाजा लग गया होगा की आज हम किस योजना के बारे में बात करने वाले है, जी हां दोस्तों आपने सही guess किया | एक बार फिर जो योजना ग्रामीण छेत्र में बहुत कम उपयोग होने लगा था वो आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के कारण फिर से उपयोग होने लगा है |
चलिए फ्रेंड्स बिना देर किये क्या है मोदी जी का free gas स्कीम और कितने महीनो के लिए है और कैसे आपको मिलेगा साथ ही किन किन उपयोगकर्ता इसके लिए पात्र है पूरी जानकारी step to step आपको बताते है |
Information about free gas ||| How to get free for three months
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का पैकेज की घोषणा किया गया था जिसमे 1.70 लाख करोड़ रूपए के अलग अलग सरकारी योजनाओ के लिए राशि का ऐलान किया गया | इन्ही गरीब कल्याण पैकेज में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है जिसके लिए वित्त मंत्री द्वारा लगभग 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री गैस सिलिंडर मुहैया किया गया है |
उज्ज्वला योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री द्वारा 1 मई 2016 गरीब, बीपीएल परिवारों को गैस के जरिये खाना बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरे भारत में pmuy को लागु किया गया ताकि किसी भी गरीब परिवार को खाना बनाने में लगने वाली दिक्कत का सामना न करना पड़े | साथ ही चूल्हे से खाना बनाने से महिलाओ को बहुत परिशानी का सामना करना पड़ता था और इसके साथ ही खाना बनाने के लिए लकड़ी का उपयोग अधिक होता था जिसके कारण ग्रामीण छेत्र में पेड़ो की कटाई बहोत अधिक होता था , इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना का क्रियान्वयन किया गया और आज इस योजना से करोडो लोगो को लाभ मिल रहा और साथ ही पेड़ो की कटाई में कमी हुआ है|
कैसे और कब कब मिलेगा फ्री गैस सिलिंडर
फ्रेंड्स अगर आपको free gas cylinder लेना है तो उसके लिए आपको ये पता करना होगा की आपका जो gas connection है वो Pradhan Mantri ujjwala yojna के तहत मिला है या नहीं | जिन्होंने भी इस योजना के तहत gas connection लिया है उन सभी को pradhan mantri garib kalyan package के तहत 3 माह अप्रेल से जून तक बिलकुल फ्री गैस सिलिंडर दिया जायेगा|
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलिंडर के लिए 13000 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है|
आपको कैसे मिलेगा फ्री गैस
अगर आपके पास भी उज्ज्वला योजना का कनेक्शन है तो आपके पास पहले इस पैकेज के तहत राशी आपके खाते में भेजी जाएगी उसके बाद आपको उस राशी से गैस खरीदना होगा| अप्रैल माह का गैस सिलिंडर के लिए आपके खाते में राशी 3 अप्रैल को भेजी जा चुकी है चूँकि इतनी बड़ी रकम है इसलिए बैंक द्वारा आपके खाते में राशी आने में कुछ 10 दिन का समय लग सकता है | अपने खाते को रेगुलर चेक करते रहे साथ ही जैसे ही बैंक से कन्फर्मेशन का मेसेज सरकार को आयेगा वैसे ही आपको SMS कर सूचित किया जायेगा | जिस भी खाते में आपको सब्सिडी मिलता हो उस खाते में रकम डल जायेगा |
क्या होगा जब गैस के लिए एडवांस राशी आपके खाते में आ जाये और आप गैस न ख़रीदे ?
फ्रेंड्स आपको inform कर दू इस योजना के तहत जो राशी आपके खाते में आयेगी उस राशी से आपको गैस खरीदना होगा | गैस नहीं खरीदोगे तो आपको अगले माह का क़िस्त नहीं मिलेगा और इस योजना से आपको जो लाभ मिल रहा है वो मिलना बंद हो जायेगा |
भारत में अलग अलग कई प्रकार की गैस कंपनिया है लेकिन किन किन कंपनियों के गैस कनेक्शन को इसका फ़ायदा मिलेगा?
आपको बता दे भारत में घरेलु उपयोग के लिए तीन कंपनिया गैस कनेक्शन मुहैया कराती है वो कोन-कोन से है चलिए इसके बारे में भी समझ लेते है:
- HP हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
- Indane Gas
- Bharat पेट्रोलियम
उज्ज्वला योजना के तहत ये सभी कंपनिया उस समय उपयोगकर्ता को PMUY के तहत गैस कनेक्शन दिया गया था इस कारन इन सभी कंपनियों के गैस कनेक्शन को इस पैकेज के तहत जोड़ा गया और सभी ujjwala scheme के ग्राहकों को फ़ायदा मिलेगा|
अधिक जानकारी के लिए निचे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज को डाउनलोड करने का लिंक दिया है वहा से डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकते है
साथ ही पैन कार्ड कैसे घर बैठे फ्री में बनाये उसके बारे में भी बढे : Pan Card
ग्रामीण छेत्र में gas refill क्यों नहीं किया जाता है तो इसका जवाब है गाँव के लोगो के पास अधिकांश लोग किसान है और किसानो के लिए ये स्कीम के तहत पहले गैस कम कीमत पर दिया जाता था लेकिन आज के समय में सभी को जो गवर्नमेंट का रेट होता है वही रेट से खरीदना पड़ता है जो की किसानो को खाफी महंगा लगता है इसी वजह से ग्रामीण छेत्र में गैस रिफिल बहुत ही कम किया जाता है|
फ्रेंड्स इस तरह आप भी अगर आपके पास उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्शन लिया हुआ है तो आपके खाते में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत राशी प्रप्त हो जाएगी|
इसी तरह हम नए नए जॉब्स के बारे में जानकारी देते रहते है और साथ ही ट्रेंडिंग खबरों के बारे में भी पोस्ट करते रहते है| इन सभी जानकारियों को अपने मोबाइल में पाने के लिए आप हमारे WhatsApp Group से जुड़ सकते है निचे लिंक आपको दिया गया है उसे क्लीक करके सीधे जुड़ सकते है |
सम्बंधित अन्य उपयोगी लिंक👇👇
फ्रेंड्स, यह जानकारी आपको कैसी लगी किसी प्रकार का समस्या हो या कोई पॉइंट समझ में नहीं आया हो तो प्लीज आप कमेंट करे हम आपके कमेंट और सुझाव का रिप्लाई जरुर करेंगे| इसी पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों भाई- बहनों तक सोशल मीडिया , Whatsapp , फेसबुक, ट्विटर के जरिये सभी को शेयर करे| धन्यवाद