GARIABAND COLLECTOR OFFICE RECRUITMENT 2022- जिला गरियाबंद में निकली आठवी और कंप्यूटर पास के लिए सीधी भर्ती

GARIABAND SIDHI BHARTI RECRUITMENT 2022 जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत “विशेष पिछड़ी जनजाति” हेतु 20% आरक्षित पदो में, सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूध्द आवेदको की भर्ती किया जाना है। Gariaband Driver & Typist Vacancy उक्त अनुक्रम में राजस्व विभाग अंतर्गत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु जिला गरियाबंद के मूल निवासी तथा कमार / भुजिया जाति के इच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक- 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 30.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। 

विज्ञापन के संबंध में आवेदन का प्रारूप, नियम एवं शर्ते तथा अन्य विस्तृत जानकारी जिला गरियाबंद के वेबसाईड www.gariaband.gov.in में देखा जा सकता है। वे उम्मीदवार जो रिक्ति विवरण में रुचि रखते हैं और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इक्षुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों को इस भर्ती Steno Typist & Driver Bharti Gariaband के लिए आवेदन फॉर्म जरुर भरना चाहिए |

CG Gariaband Typist & Driver Recruitment 2022 Full Detail

Driver & Typist Recruitment 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदको को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आयु, ऊपरी आयु सीमा, शैक्षिणिक योग्यता, शारीरिक मानकों और चिकित्सा मानकों सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन सभी कि जानकारी के लिए हमारे Erojgaarnews.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है | तो, आइए Gariaband Wahan Chalak & Steno Typist 2022 Bharti प्रक्रिया के लिए पात्रता मानदंड देखें:

इसे भी पढ़े – 

विभाग का नाम :- कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद छ.ग. KARYALAY JILA AYURVED ADHIKARI, JILA JANJGIR CHAMPA C.G.


पद का नाम :-

  

STENO TYPIST स्टेनो टाइपिस्ट 

DRIVER वाहन चालक 


कुल पदों की संख्या :- 2 पद 


नौकरी का स्थान :- जिला गरियाबंद 


सेवा श्रेणी :- नियमित पद भर्ती

वेतनमान:- जिला गरियाबंद कलेक्टर ऑफिस ड्राईवर और स्टेनो टाइपिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवार को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जायेगा |


शैक्षणिक योग्यता Education Qualification :- उपरोक्त दी गई भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक कि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता वाहन चालक के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वी उत्तीर्ण रखा गया है एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए , अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन जरुर पढ़े |

स्टेनो टाइपिस्ट 

1.12 वी उत्तीर्ण 

2.किसी मान्यता प्राप्त मण्डल /संस्था से 25 शब्द प्रति मिनट की गति से कंप्यूटर हिंदी टाइप लेखन परीक्षा उत्तीर्ण और हिंदी शिग्रलेखन में 60 शब्द प्रति मिनट की गति |

3.किसी मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एकवर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र उत्तीर्ण तथा डाटा एंट्री की गति 5000 key डिप्रेशन प्रतिघंटा |

4.किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हिंदी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र |

5.कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 key डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति के सम्बन्ध में कौसल परीक्षा |

 

 

आयु सीमा :- Driver & Steno Typist Gariaband पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु दिनांक 01/01/2022 की स्थिति में  न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष | छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी को छुट के लिए नियम शासन द्वारा निर्धारित छुट लागू होगी |


छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य विभाग पर 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती यहाँ देखे 👉 CG Jobs 2022  

आवेदन शुल्क :- CG COLLECTOR OFFICE GARIABAND VACANCY पर आवेदन करने के लिए विभाग को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |


चयन प्रक्रिया :- Driver & TenoTypist Gariaband Bharti में चयन के लिए विभाग द्वारा शैक्षिणिक योग्यता/कौसल परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर वरीयता सूचि तैयार कर चयन किया जायेगा |


आवेदन की अंतिम तिथि :- Gariaband Third & Fourth Class Recruitment 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/09/2022 है  


आवेदन करने का तरीका :- इइच्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक- 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 30.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज (शैक्षणिक योग्यता / जाति / निवास प्रमाण पत्र / जीवित रोजगार पंजीयन) उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।


अन्य उपयोगी जानकारी:-

  

1. जन्मतिथि दर्शाने वाली शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

2. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नहीं दी जायेगी, तथा ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।

3. उम्मीदवार का चयन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी निर्देशों एवं मार्गदर्शित सिद्धांतो तथा मापदण्डों के आधार पर  गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।

4. विज्ञप्ति जारी होने के पूर्व का रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

5. विकलांग उम्मीद्वार का सक्षम अधिकारी द्वारा नवीनतम विकलांग प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

6. आवेदित पद की चयन सूची जारी होने पर यदि पाया जाता है कि आवेदक द्वारा चयन के किसी भी कार पर असत्य जान दी गई है। अथवा सारभूत जानकारी छिपाई गई है, तो दोषी पाया जाने पर आवेदक की सेवाए समाप्त की जायेगी अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा।

7. शासकीय / अर्द्धशासकीय अथवा किसी निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन नियोकता  अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।

8. उम्मीदवारों के स्वयं का स्वसत्यापित नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो आवेदन में निर्धारित स्थान पर किया जाये।

9. कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया से निति लिए पात्र नहीं होगा।

10. कोई भी उम्मीदवार जिसकी दो से अधिक संतान है जिसमें एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करे 👇


नोट:- विभागीय विज्ञापन पीडीएफ निचे डाउनलोड करे 👇

विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करे |

Bharti Notification & PDF 

Official Website


यदि आपने अभी तक हमारे टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें  व्हाट्सएप ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।👇

All WhatsApp Group Links

Facebook Group Link

Telegram Group Link

Whatsapp Group 1 

Whatsapp Group 2

Whatsapp Group 3

Whatsapp Group 4


बाहरी लिंक्स (External Links):-

यदि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाना है या लेटेस्ट अपडेट छत्तीसगढ़ के बारे में पाना है तो निचे दिए लिंक से पा सकते है (छत्तीसगढ़ सरकारी योजना , मुख्यमंत्री /. प्रधान मंत्री योजना / टेक्नोलॉजी / स्टडी / छ.ग. चुटकुले / खेती किसानी ) का नोटिफिकेशन अपडेट प्राप्त करें।👇 

HamarGaon@- www.hamargaon.com

CG Viral@-  www.cgviral.com