Instant PAN Card सिर्फ 2 मिनट में पैन कार्ड free में बनाये बिना कोई शुल्क दिए आसानी से

पैन कार्ड किसे कहते है? और क्यों जरुरी है कैसे बनाये? पूरी जानकारी आपके अपने वेबसाइट में :-

दोस्तों आज हम पैन कार्ड के बारे में जरुरी जानकारी देने जा रहे है , कैसे आप फ्री में बिना पैसे लगाये घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पैन कार्ड बना सकते है दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है पैन कार्ड से रिलेटेड गूगल पर बहुत सारे लेख बने हुए है लेकिन आपको यह किसी ने नहीं बताया की आप फ्री में भी इंस्टेंट पैन कार्ड पीडीऍफ़ के रूप में बना सकते है 

सबसे पहले हम जानेगे पैन कार्ड होता क्या है?

आपको पता होगा आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट  ये सभी हमारे भारत देश में पहचान पत्र के रूप में काम आता है और हम भारत के नागरिक है इसका प्रमाण इन दस्तावेज़ के जरिये पहचान किया जाता है टिक वैसे ही PAN CARD एक प्रकार का फाइनेंसियल प्रूफ का दस्तावेज़ है जिसे आप चाहे तो पहचान के रूप में उपयोग कर सकते है लेकिन पैन कार्ड के जरिये आप एक वित्तीय वर्ष में फाइनेंसियल से सम्बंधित कितना लेन देन किये है इसका रिकॉर्ड पैन कार्ड पर स्टोर होता रहता है 
instant pan card
Instant Pan Card 2020

पैन कार्ड का पूरा नाम इंग्लिश में PERMANENT ACCOUNT NUMBER होता है और हिंदी में इसे स्थायी खाता संख्या कहा जाता है PERMANENT/स्थाई का अर्थ होता है एक व्यक्ति को या फर्म संस्था को सिर्फ एक ही पैन कार्ड आल्लोट किया जाता है एक से अधिक पैन कार्ड एक ही व्यक्ति को नहीं बनाया जाता है जिसमे किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन देन जैसे की बैंक से बड़ी रकम को निकालने के लये कोई प्रोफेशनल एजुकेशन करने के लिए, कार बाइक या ज्वेलरी खरीदने के लिए पैन कार्ड का अवश्यकता पड़ता है

पैन कार्ड के माध्यम से ही इनकम टैक्स का भुगतान किया जाता है पैन कार्ड नहीं होने से आप इनकम टैक्स नहीं भर पाएंगे और आपको टैक्स नहीं भरने के करना भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए प्रत्येक नागरिक को पैन कार्ड बना लेना चाहिए 

किसके द्वारा पैन कार्ड बनता है :-


पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस की तरह आकार में होता है और इसमें 10 अंको का Alphanumeric  यूनिक नंबर से लैमिनेटेड किया हुआ होता है जिसे इंडियन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के तरफ से किसी भी व्यक्ति या फर्म जिसे भी बनवाना हो उसे बना कर दिया जाता है साथ ही किसी भी NRI यानि की जो इस देश का नागरिक नहीं है को भी पैन कार्ड बनाना आवश्यक होता है अगर भारत में किसी भी प्रकार का बिज़नस करना चाहता हो तो

पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-


दोस्तों पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ को मान्य किया गया है इनमे से कोई भी डाक्यूमेंट्स हो तो आप PAN CARD के लिए अप्लाई कर सकते है तो चलिए कोन-कोन से दस्तावेज़ है जानते है👇 

  1. अगर आप ऑफलाइन या कसी कंप्यूटर शॉप से बनवा रहे है तो आपको Application Form लगेगा
  2. पैन कार्ड के लिए 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  3. Valid ID Proof जैसे की आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादी में से कोई एक। 
  4. Address proof: किसी भी valid दस्तावेज़ जिसमे एड्रेस साफ साफ लिखा हो जैसे राशन कार्ड/ टेलीफोन बिल / इलेक्ट्रिसिटी बिल / आधार कार्ड / बैंक पासबुक / निवास प्रमाणपत्र इत्यादी में से कोई एक। 

पैन कार्ड का उपयोग :-

पैन कार्ड का उपयोग मुख्या तोर पर अधिकतर वित्तीय Transactions को ट्रैक्ट करने के लये किया जाता है ऐसे कोई भी लेन देन जो हाई वैल्यू का हिसाब किताब हो उन सभी को टैक्स के दायरे में लाने के लये इसका उपयोग कि या जाता है एवं किसी बड़े लेवल का एजुकेशन जैसे की Professional Courses करते है या 50000 रूपए से ज्यादा का लेन देन करते है उस दौरान पैन कार्ड अनिवार्य होता है

बैंक में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड बहोत ही जरुरी दस्तावेज़ होता है बिना पैन कार्ड के आज के समय बैंक में खाता नहीं खोल सकते 

कैसे पैन कार्ड बनाये:-


दोस्तों पैन कार्ड कई तरीके से बनाया जा सकता है और हम यहाँ सभी तरीके को बताएँगे जो भी तरीका आपको सरल लगे उससे आप पैन कार्ड बनाये

पहला तरीका:-
  • आप घर बैठे या किसी भी इन्टरनेट कैफ़े में जाकर ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है जिसमे आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा एवं फॉर्म भर कर उसे इनकम टैक्स के पते पर भेजना होता है या आप आधार बेस्ड भी पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ भेजने की जरुरत नहीं पड़ती है इस माध्यम में आपके मोबाइल पर एक OTP मतलब One Time Password आयेगा उसे डालकर वेरीफाई कर सकते है
  • घर बैठे पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 107 रूपए का शुल्क चुकाना होता है जिसे आप इन्टरनेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल वॉलेट,डेबिट कार्ड, क्रेडिटकार्ड इत्यादी के जरिये ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। 
  • साथ ही इस प्रक्रिया में पैन कार्ड बनाने में 3 से 15 दिन का समय लग सकता है। 
दूसरा तरीका :-
  • अगर आपको घर बैठे पैन कार्ड बनाने में कोई प्रॉब्लम आता है या आप नहीं जानते है तब आप किसी भी लोक सेवा केंद्र या कंप्यूटर शॉप पर जाकर भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। 
  • ऑफलाइन अप्लाई करते है तब आपसे 150 से 250 रूपए तक शुल्क लग सकता है। 
  • साथ ही इस प्रक्रिया से पैन कार्ड बनवाने में आपको ज्यादा समय लग सकता है। 
दोस्तों अब तक आपने जाना पैन कार्ड के बारे में कैसे कहा बनाया जाता है और इसका उपयोग क्या होता है साथ ही कहा कहा जरुरत होता है सभी बातो को जाने है अब आपको हम फ्री में बिना पैसे लगाये कैसे आपको घर बैठे आपके मोबाइल के जरिये या किसी कंप्यूटर के जरिये पैन कार्ड बना सकते है और वो भी 1 मिनट में ही पैन कार्ड बन कर तैयार हो जाता है 

चलिए दोस्तों आपको बताते है स्टेप बाय स्टेप इमेज के साथ ताकि आपको अच्किछे से समझ आ सके किसी भी स्टेप को छोड़ना नहीं है वरना आप समझ नहीं पाएंगे साथ ही यहाँ आपको मै पैन कार्ड बनाने के बाद डाउनलोड कैसे करे उसका भी तरीका बताने वाला हु👇 

👉STEP ONE:


ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास valid आधार कार्ड जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप घर बैठे 1 मिनट में बना पाएंगे

आपको Income Tax Department के वेबसाइट पर जाना होगा https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home यहाँ से जाये  फिर आपको लेफ्ट साइड में Instant Pan through Aadhar का लिंक दिखेगा जैसे निचे फोट में दिखाया गया है उस लिंक पर आपको एक बार क्लीक करना है 
www.erojgaarnews.com
STEP ONE

👉STEP TWO:

यहाँ पर आपको GET NEW PAN का विकल्प दिखेगा उसे क्लीक करना होगा कुछ इस प्रकार दिखाई देगा निचे इमेज में दिया गया है 
www.erojgaarnews.com
STEP TWO

👉STEP THREE:

स्टेप थ्री में आपको आधार कार्ड का नंबर और Captcha Code डालकर I Confirm पर क्लीक करना होगा उससे पहले आप से अनुरोध है Terms & Condition को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए उसके बाद ही आपको I Confirm पर क्लीक कर अगला स्टेप पर जाना चाहिए 


www.erojgaarnews.com
STEP THREE

👉STEP FOUR: 

यहाँ आपको आपके आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे डालना होगा और फिर आपको I AGREE TO VALIDATE AADHAR DETAIL WITH UIDAI चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है 
www.erojgaarnews.com
STEP FOUR

👉STEP FIFTH:

पांचवे स्टेप पर आपके आधार कार्ड के जरिये पूरी आपकी जानकारी आ जाएगी उए देखे लेवे और फिर वेरीफाई कर I AGREE THAT पर टिक कर PROCEED TO VALIDATE EMAIL पर क्लीक करना होगा ध्यान रहे दोस्तों आपके ईमेल पर भी एक OTP गया होगा उसे अगले स्टेप में डाल कर वेरीफाई करना होगा
www.erojgaarnews.com
STEP FIVE

👉STEP SIXTH:

यहाँ आपको ईमेल पर आये हुए OTP को डालना होगा अगर आपके पास ईमेल नहीं है तो I DO NOT HAVE SKIP SKIP THESE PROCESS AND WITHOUT VALIDATE EMAIL पर क्लीक कर सकते है या ईमेल ID है तो YES I HAVE पर टिक लगाये और फिर OTP डाल कर सबमिट करे जैसे निचे फोटो में दिया गया है 
www.erojgaarnews.com
STEP SIXTH

इस तरह आपका ऑनलाइन 1 मिनिट में फॉर्म भर कर तैयार हो जायेगा उसके बाद आपको एक एकनॉलेज नंबर मिलेगा उसके जरिये अपना आवेदन फॉर्म का स्टेटस देख सकते है साथ ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है जैसे निचे दिया गया है। 
www.erojgaarnews.com
Acknowledgement Nomber 
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको DOWNLOAD PAN लिंक पर जाना होगा और फिर आधार कार्ड CAPTCHA कोड डाल कर सबमिट करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डालने के बाद डाउनलोड पैन कार्ड दिखेगा उसे क्लीक करोगे तो तुरंत डाउनलोड हो जायेगा 
www.erojgaarnews.com
DOWNLOAD PAN CARD 
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसे लगी, किसी भी सुझाव या किसी प्रकार का भी इस पोस्ट से रिलेटेड जानकारी देना चाहते हो तो प्लीज आप हमें कमेंट बॉक्स के सहायता से कमेंट कर जरुर बताये 


अपने दोस्तों रिश्तेदार एवं सभी सोशल नेटवर्किंग साईट जैसे FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER WHATSAPP इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 

इसके साथ ही आप लेटेस्ट जॉब्स की VACANCY आई है उसे भी देखे:👇
 

और हाँ दोस्तों हमारे WHATSAPP ग्रुप में सामिल होना न भूले हम लेटेस्ट जॉब्स के बारे में जानकारी देते रहते है साथ ही ट्रेंडिंग और जरुरी जानकारी भी इस वेबसाइट में पोस्ट करते रहते है तो फ्र्नड्स बिना देर किये निचे लिंक दिया है उसे क्लीक कर हमरे साथ जुड़ जाये। धन्यवाद 


One Reply to “Instant PAN Card सिर्फ 2 मिनट में पैन कार्ड free में बनाये बिना कोई शुल्क दिए आसानी से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *